क्राइम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
राजस्थान
भोपाल
में
गौतम
नगर
स्थित
मिलन
गार्डन
के
पास
पार्सल
में
भेजी
गई
साड़ियों
की
एक
गठान
चोरी
हो
गई।
सीसीटीवी
कैमरे
देखने
पर
उक्त
गठान
एक
लोडिंग
वाहन
में
लादकर
ले
जाई
जाती
हुई
दिखी।
पुलिस
ने
अज्ञात
व्यक्ति
के
खिलाफ
केस
दर्ज
कर
जांच
शुरू
कर
दी
है।
Trending
Videos
पुलिस
के
मुताबिक
सनी
लालवानी
(36)
गिदवानी
पार्क
बैरागढ़
में
रहते
हैं
और
सुंदर
फैशन
साड़ी
की
दुकान
पर
काम
करते
हैं।
बीती
24
मई
को
उन्होंने
65
साड़ियों
की
एक
गठान
आर्डर
पर
बालाघाट
भेजी
थी।
दुकान
मालिक
को
साड़ियों
की
रेंज
पसंद
नहीं
आई
तो
उन्होंने
उक्त
गठान
दो
दिन
बाद
नंदन
बस
सर्विस
से
वापस
पार्सल
कर
दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस
चालक
ने
उक्त
पार्सल
मिलन
गार्डन
स्थित
बस
पार्किंग
के
पास
उतारा
था।
लेकिन,
सनी
जब
पार्सल
लेने
पहुंचे
तो
उन्हें
गठान
नहीं
मिली।
काफी
तलाश
करने
के
बाद
भी
जब
साड़ियों
की
गठान
का
कुछ
पता
नहीं
चला
तो
उन्होंने
एक
दुकान
पर
लगे
सीसीटीवी
कैमरों
के
फुटेज
देखे।
इस
दौरान
कैमरे
में
एक
लोडिंग
वाहन
चालक
साड़ियों
की
गठान
लेकर
जाते
हुए
दिखाई
दिया।
इसके
बाद
सनी
ने
गौतम
नगर
थाने
पहुंचकर
अज्ञात
व्यक्ति
के
खिलाफ
चोरी
की
रिपोर्ट
दर्ज
कराई।