Exclusive: मानसिक अस्पताल में म्यूजिक थेरेपी से होगा इलाज, वाराणसी सहित पूर्वांचल के 259 मरीज हैं भर्ती July 23, 2024 by cntrks पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में 259 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें कुछ मरीज एक और दो महीने से भर्ती हैं तो कुछ को भर्ती हुए तीन माह से अधिक का समय भी हो गया है।