Hathras News: 14.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज July 23, 2024 by cntrks सहपऊ के गांव उघई निवासी राजेंद्र पुत्र हरप्रसाद ने न्यायालय के आदेश पर सादाबाद कोतवाली में लक्ष्मण चौहान, रूपेंद्र चौहान, श्याम चौहान निवासी वासदत्ती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन पर 14.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप है।