Hardoi: प्रेम प्रसंग में गर्भवती हुई किशोरी का भाई ने कराया गर्भपात, मौत के बाद गुपचुप ढंग से दफनाया शव

Hardoi: प्रेम प्रसंग में गर्भवती हुई किशोरी का भाई ने कराया गर्भपात, मौत के बाद गुपचुप ढंग से दफनाया शव
हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी प्रेम प्रसंग में बढ़ी नजदीकियों के कारण गर्भवती हो गई। संडीला और भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी करने वाले भाइयों को बहन के आठ माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली, तो दोनों गांव वापस आए।