
प्रियांक
सौरभ.
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर
के
तुर्की
थाना
क्षेत्र
में
कांवड़
रूट
पर
शराब
के
नशे
में
हंगामा
कर
रहे
चार
युवकों
को
पुलिस
ने
हिरासत
में
लिया
हैं.
सभी
पुलिस
के
साथ
भी
बदसलूकी
भी
कर
रहे
थे,
जिसके
बाद
उन्हें
हिरासत
में
लिया
गया.
इन
युवकों
में
एक
अफगानिस्तान
का
रहने
वाला
युवक
भी
शामिल
है,
जिसके
वीजा
की
समय
सीमा
भी
समाप्त
हो
चुकी
है.
आरोपी
एक
साल
से
मुजफ्फरपुर
में
रह
रहा
था.
मामले
में
चारों
युवक
के
खिलाफ
तुर्की
थाना
में
केस
दर्ज
कर
लिया
गया
है
और
आगे
की
कार्रवाई
की
जा
रही
है.
मामले
में
सिटी
एसपी
अवधेश
दीक्षित
ने
बताया
कि
पुलिस
को
सूचना
मिली
थी
कि
मधौल
इलाके
में
कांवड़
रूट
पर
कुछ
युवक
शराब
के
नशे
में
कांवड़ियों
से
बदसलूकी
कर
रहे
हैं.
मौके
पर
जब
पुलिस
पहुंची
तो
पलिसकर्मियों
से
उलझ
गये.
चारों
का
ब्रेथ
ऐनालाइजर
से
टेस्ट
किया
गया,
जिसमें
शराब
पीने
की
पुष्टि
हुई.
चारों
की
पहचान
हर्षित
आनंद,
पिता
अरुण
ठाकुर,
बीबीगंज,
रोशन
कुमार
दरभंगा,
उस्मान
खान
दरभंगा
और
स्माइल
रहिमी
अफगानिस्तान
के
रूप
में
हुई.
अफगानी
युवक
के
खिलाफ
फॉरेन
एक्ट
के
तहत
केस
दर्ज
कर
आगे
की
कार्रवाई
की
जा
रही
है.
मंदिर
के
पास
खड़ा
था
PAC
का
ट्रक,
डंडा
लेकर
पहुंचे
ट्रैफिक
एसपी,
फिर
जो
हुआ,
कोई
सोच
नहीं
सकता
अफगानी
युवक
इस्माइल
रहिमी
नोएडा
में
रहकर
पढ़ाई
करता
है.
उसका
वीजा
31
मई
2023
तक
ही
वैध
था.
उसके
बाद
उसके
पास
कोई
वैध
कागजात
नहीं
मिले.
वो
बीबीगंज
निवासी अरुण
ठाकुर
के
यहां
एक
साल
से
अवैध
तरीके
से
रह
रहा
था.
साथ
में
पकड़े
गए
अरुण
ठाकुर
के
बेटे
हर्षित
आनंद
ने
अफगानी
युवक
को
अपने
घर
में
संरक्षण
देने
की
बात
स्वीकारी
है.
फिलहाल
पुलिस
ने
चारों
के
खिलाफ
कई
मामलो
में
केस
दर्ज
कर
लिया
है.
पीछे
ही
पड़
गया
सांप,
विकास
को
आठवीं
बार
घर
से
500
KM
दूर
मंदिर
में
डसा!,
अब
पिता
को
आया
डरावना
सपना
मुजफ्फरपुर सिटी
एसपी
अवधेश
दीक्षित
ने
बताया,
‘कल
22
जुलाई
को
कांवड़
रूट
पर
कुछ
कांवड़ियों
के
साथ
चार
युवक
बदसलूकी
कर
रहे
थे.
चारों
शराब
पीए
हुए
थे.
चारों
आरोपियों
में
एक
अफगानी
युवक
भी
शामिल
था.
उसका
वीजा
खत्म
हो
चुका
था.
अवैध
रूप
से
पिछले
एक
साल
से
छुपकर
रह
रहा
था.’
Tags:
Bihar
News,
Bihar
police,
Muzaffarpur
news,
Shocking
news
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
23:16
IST