देश के ख‍िलाफ रच रहे थे साज‍िश, आतंक‍ियों से संबंध में चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्‍त, जम्‍मू-कश्मीर सरकार की बड़ी कार्रवाई

देश के ख‍िलाफ रच रहे थे साज‍िश, आतंक‍ियों से संबंध में चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्‍त, जम्‍मू-कश्मीर सरकार की बड़ी कार्रवाई

जम्‍मू-कश्मीर
में
देश
विरोधी
गति‍व‍िध‍ियों
में
शामिल
लोगों
के
ख‍िलाफ
बड़ी
कार्रवाई
हुई
है.
राज्‍य
सरकार
ने
राष्ट्रविरोधी
गतिविधियों
में
शामिल
चार
कर्मचारियों
को
बर्खास्त
कर
दिया
है.
इन
पर
आतंकवादी
संगठनों
से
संबंध
रखने
का
आरोप
है.
इनमें
दो
कांस्‍टेबल,
एक
स्कूल
शिक्षा
विभाग
में
कनिष्ठ
सहायक
और
एक-एक
ग्रामीण
विकास
और
पंचायती
राज
विभाग
का
कर्मचारी
है.

जम्मू-कश्मीर
सरकार
के
शीर्ष
सूत्रों
के
अनुसार,
उपराज्यपाल
मनोज
सिन्हा
ने
संविधान
की
धारा
311
(2)
(सी)
के
तहत
चार
सरकारी
कर्मचारियों
को
बर्खास्त
कर
दिया.
क्योंकि
जांच
में
यह
बात
सामने
आई
थी
कि
वे
पाकिस्तान
की
आईएसआई
और
आतंकवादी
संगठनों
की
ओर
से
काम
कर
रहे
थे.
कानून
प्रवर्तन
और
खुफिया
एजेंसियों
ने
उनके
खिलाफ
आपत्तिजनक
साक्ष्य
एकत्र
कर
लिए
थे.


अब
तक
50
पर
हुई
कार्रवाई

सूत्रों
ने
बताया
कि
आतंकवाद
के
खिलाफ
जीरो
टॉलरेंस
नीत‍ि
के
तहत
सिन्हा
ने
अब
तक
ऐसे
50
से
अधिक
कर्मचारियों
की
सेवाएं
समाप्त
कर
दी
हैं.
इन
सभी
पर
आतंकवादी
संगठनों
और
पाकिस्तान
की
आईएसआई
के
लिए
काम
करने
का
आरोप
था.
बर्खास्त
किए
गए
चार
कर्मचारियों
में
जेके
पुलिस
कांस्टेबल
अब्दुल
रहमान
डार
और
गुलाम
रसूल
भट,
जल
शक्ति
विभाग
के
सहायक
लाइनमैन
अनायतुल्ला
शाह
पीरजादा
और
स्कूल
शिक्षक
शबीर
अहमद
वानी
शामिल
हैं.


ओवर
ग्राउंड
वर्कर
था
पुलवामा
का
अब्‍दुल

सूत्रों
के
मुताबिक,
अब्दुल
रहमान
डार
2002
में
जम्मू-कश्मीर
पुलिस
में
भर्ती
हुआ
था.
वह
पुलवामा
के
त्राल
का
रहने
वाला
है.
यह
क्षेत्र
बीते
तीन
दशकों
से
आतंकवाद
का
गढ़
बना
हुआ
है.
यहां
जमात-ए-इस्‍लामी
का
काफी
प्रभाव
है.
आरोप
है
क‍ि
यह
आतंकी
संगठनों
के
लिए
ओवर
ग्राउंड
वर्कर
के
तौर
पर
काम
कर
रहा
था.
अब्दुल
रहमान
इस
काम
में
उसका
एक
करीबी
सहयोगी
था.
बीते
दिनों
पकड़े
गए
आतंक‍ियों
से
पूछताछ
में
इन
लोगों
के
नाम
सामने
आए
थे.


FIRST
PUBLISHED
:

July
23,
2024,
23:19
IST