Budget 2024: चांदी चमकेगी, सोना खनकेगा, आयात शुल्क घटने से बढ़ेगी सोने-चांदी की खरीद, स्मगलिंग घटेगी

Budget 2024: चांदी चमकेगी, सोना खनकेगा, आयात शुल्क घटने से बढ़ेगी सोने-चांदी की खरीद, स्मगलिंग घटेगी
बजट में सराफा कारोबारियों को बड़ी सौगात मिली है। उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए सोने-चांदी पर लगने वाले भारी भरकम आयात शुल्क में कटौती की गई है।