पुलिस
गिरफ्त
में
आरोपी।
विस्तार
6
जून
को
गायत्री
कॉलोनी
महिदपुर
में
रहने
वाले
एक
परिवार
ने
महिदपुर
थाने
पहुंचकर
17
वर्षीय
बेटी
के
घर
से
बिना
बताए
कहीं
चले
जाने
की
शिकायत
दी।
थाना
पुलिस
ने
कुछ
धाराओं
में
केस
दर्ज
कर
किशोरी
की
तलाश
शुरू
की।
विज्ञापन
Trending
Videos
किशोरी
की
तलाश
के
लिए
थाना
प्रभारी
महिदपुर
राजवीर
सिंह
गुर्जर
ने
एक
टीम
गठित
की।
जांच
के
दौरान
पुलिस
टीम
को
पता
चला
कि
नाबालिक
बालिका
का
अपहरण
किया
गया
है।
पुलिस
टीम
ने
बालिका
को
आरोपी
के
कब्जे
से छुड़वाने
के
लिए
27
जुलाई
को
इंदौर
में
दबिश।
पुलिस
ने
मौके
से
बालिका
को
मुक्त
करवाया
और
आरोपी
गोवर्धन
पिता
मांगीलाल
बागरी
निवासी
लाखाखेड़ी
को
गिरफ्तार
कर
लिया
गया।
थाना
प्रभारी
राजवीर
सिंह
गुर्जर
ने
बताया
कि
आरोपी
की
गिरफ्तारी
पर
5000
का
इनाम
घोषित
किया
गया
था।
अब
उसे
गिरफ्तार
कर
लिया
गया
है।
घटना
को
लेकर
उससे
पूछताछ
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका
के
बयान
से
बढ़
गई
धारा
मामले
में
अपहृत
बालिका
के
बयान
के
आधार
पर
पुलिस
ने
धारा
366
,
376
(2)(एन)
भादवि
व
पॉक्सो
एक्ट
की
धारा
बढ़ाई
गई
है।
गिरफ्तार
आरोपी
को
माननीय
न्यायालय
महिदपुर
के
समक्ष
पेश
कर
जेल
भेज
दिया
गया
है।