MP News: गड्ढों की व्यथा से मंत्री भी परेशान, पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखी चिट्ठी

MP News Minister is also troubled by problem of potholes wrote a letter to PWD Minister

राकेश
सिंह
और
धर्मेंद्र
लोधी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सड़क
में
गड्ढे
या
गड्ढों
में
सड़क…के
हालात
शहर
से
लेकर
गांवों
तक
पसरते
जा
रहे
हैं।
आम
से
लेकर
खास
तक
इन
हालात
से
परेशान
हैं।
गड्ढों
से
भरी
सड़कों
से
व्यथित
होकर
अब
प्रदेश
के
एक
मंत्री
ने
अपनी
सरकार
के
दूसरे
मंत्री
को
चिट्ठी
लिखी
है।
उन्होंने
गड्ढों
भरी
सड़कों
से
हो
रही
परेशानियों
का
जिक्र
करते
हुए
इनके
सुधार
की
गुहार
लगाई
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

सूत्रों
के
मुताबिक,
मप्र
सरकार
के
संस्कृति
और
पर्यटन
विभाग
के
मंत्री
धर्मेंद्र
लोधी
ने
प्रदेश
भर
में
सड़कों
की
खराब
स्थिति
पर
चिंता
जताई
है।
उन्होंने
लोक
निर्माण
मंत्री
राजेश
सिंह
को
चिट्ठी
लिखकर
सड़कों
के
सुधार
की
मांग
की
है।
लोधी
ने
लिखा
है
कि
प्रदेश
भर
में
सड़कों
पर
गड्ढे
हो
रहे
हैं,
जिसके
चलते
दुर्घटनाएं
हो
रही
हैं।
उन्होंने
लिखा
है
कि
इन
गड्ढों
की
वजह
से
लोगों
को
आवागमन
में
परेशानियां
उठाना
पड़
रही
हैं।
लोधी
ने
पीडब्ल्यूडी
मंत्री
से
गुहार
लगाई
है
कि
इन
हालात
पर
तत्काल
सुधार
करने
के
लिए
कहा
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


बारिश
ने
बिगाड़े
हालात

प्रदेश
भर
में
इन
दिनों
तेज
बारिश
का
दौर
जारी
है,
जिसके
चलते
शहर
से
लेकर
गांवों
तक
सड़कों
को
नुकसान
हुआ
है।
हाइवे
और
लंबी
सड़कों
पर
भी
यही
हालत
बने
हुए
हैं,
जिसकी
वजह
से
हादसों
की
संख्या
बढ़
रही
है।

…भोपाल
से
खान
आशु
की
रिपोर्ट