MP NEWS : संसद में राहुल गांधी के जाति के मुद्दे पर एमपी में गरमाई सियासत, पटवारी ने अनुराग ठाकुर को दिया जवाब

Politics heated up in MP on the issue of Rahul Gandhi's caste in Parliament, Patwari replied to Anurag Thakur

पीसीसी
चीफ
जीतू
पटवारी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

पूर्व
केंद्रीय
मंत्री
सांसद
अनुराग
ठाकुर
द्वारा
 लोकसभा
में
राहुल
गांधी
की
जाति
का
मुद्दा
उठाए
जाने
के
बाद
मध्य
प्रदेश
में
भी
सियासत
गरमा
गई
है।
इस
मामले
को
लेकर
कांग्रेस
बीजेपी
पर
हमलावर
हो
गई
है।
मध्य
प्रदेश
कांग्रेस
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
भी
पलटवार
करते
हुए
अनुराग
ठाकुर
को
जवाब
दिया
है।
 कांग्रेस
प्रदेश
अध्यक्ष
जीतू
पटवारी
ने
कहा
भारतीय
जनता
पार्टी
उन
राहुल
गांधी
जी
की
जाति
जानना
चाहती
हैं।
जिनके
परिवार
का
देश
की
आज़ादी
की
जंग
में
योगदान
रहा
और
अपनी
उम्र
तक
खपा
दी,
जिनकी
दादी
और
पिता
ने
इस
देश
के
लिए
शहादत
दी। 


विज्ञापन

Trending
Videos


पटवारी
ने
बताया
क्यों
करना
चाहते
हैं
जातिगत
जनगणना

पटवारी
ने
कहा
कि
हमारी
पार्टी
जातिगत
जनगणना
करना
चाहती
है,ताकि
जिस
जाति
की
जितनी
हिस्सेदारी
है
उसको
उतना
अधिकार
मिले।
लेकिन
बीजेपी
के
लोग
लगातार
जातिगत
जनगणना
का
विरोध
कर
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
कल
अनुराग
ठाकुर
ने
सदन
में
जो
बयान
दिया,
उससे
साफ
है
कि
बीजेपी
के
लोग
जातिगत
जनगणना
नहीं
चाहते
हैं
और
यही
भाजपा
की
सोच
है।
मैं
अनुराग
ठाकुर
को
धन्यवाद
देता
हूं
कि
उन्होंने
भाजपा
की
सोच
को
देश
के
सामने
रखा
है।
बीजेपी
के
लोग
कुछ
भी
कहें
लेकिन
राहुल
गांधी
समाज
के
विभिन्न
तबकों
की
आवाज
लगातार
उठाते
रहेंगे। 


विज्ञापन


विज्ञापन


यह
है
पूरा
मामला

जानकारी
के
लिए
बता
दें
कि
मंगलवार
को
लोकसभा
में
बीजेपी
सांसद
अनुराग
ठाकुर
ने
सदन
में
राहुल
गांधी
की
 जाति
पूछ
ली।
उन्होंने
कहा
जिसकी
जाति
का
पता
नहीं,
वो
गणना
की
बात
करता
है।
इस
टिप्पणी
के
बाद
कांग्रेस
अनुराग
ठाकुर
पर
हमलावर
हो
गई
है।
जहां
केंद्र
में
कांग्रेस
नेता
लगातार
भाजपा
पर
हमलावर
है
वही
मध्य
प्रदेश
में
भी
राहुल
गांधी
पर
की
गई
इस
टिप्पणी
को
लेकर
नेता
मुखर
हो
गए
हैं।


राहुल
गांधी
का
काम
जाति
के
नाम
पर
लड़ाना-
विश्वास
सारंग

इधर
जीतू
पटवारी
के
बयान
पर
कटाक्ष
करते
हुए
मध्य
प्रदेश
शासन
के
कैबिनेट मंत्री
विश्वास
सारंग
ने
कहा
कि
राहुल
गांधी
का
काम
ही
जाति
के
नाम
पर
लड़ाना
है..वह
चुनाव
में
100
सीटें
भी
नहीं
जीत
पाए
और
सदन
की
गरिमा
तोड़ने
में
लगे
हैं।