MP Politics: मुलाकात का बवाल…सीएम मोहन से मिले कांग्रेस विधायक, निकाले जा रहे सियासी मायने

MP Politics Ruckus over meeting Congress MLA meets CM Mohan Yadav political meanings being drawn

सीएम
मोहन
यादव
और
परासिया
विधायक
सोहन
वाल्मीकि


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सियासत
का
असर
ऐसा
है
कि
सत्ता
पक्ष
के
किसी
नेता
के
आसपास
से
भी
कोई
विपक्षी
निकल
जाए
तो
उसके
अंदर
गहराई
खोजी
जाने
लगती
है।
ऐसे
ही
हालात
राजधानी
भोपाल
में
उस
समय
लहरा
गए,
जब
कांग्रेस
के
एक
विधायक
सोहन
वाल्मीकि
ने
प्रदेश
मुखिया
डॉ.
मोहन
यादव
से
मुलाकात
कर
ली।


विज्ञापन

Trending
Videos

हालांकि,
मुलाकात
के
कारण
कुछ
और
थे,
लेकिन
सियासी
बाजार
नए
समीकरण
को
लेकर
गहरा
गया।
सूत्रों
का
कहना
है
कि
पूर्व
मुख्यमंत्री
कमलनाथ
के
करीबी
माने
जाने
वाले
परासिया
विधायक
सोहन
वाल्मीकि
ने
बुधवार
को
भोपाल
में
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
से
मुलाकात
की।
कहा
जा
रहा
है
कि
इस
मुलाकात
में
उन्होंने
परासिया
को
नया
जिला
बनाने
को
लेकर
चर्चा
की
है।
लेकिन
राजधानी
में
इस
मुलाकात
को
लेकर
कई
चर्चाएं
शुरू
हो
गईं। 


विज्ञापन


विज्ञापन


नए
जिले
की
मांग

सूत्रों
का
कहना
है
कि
कांग्रेस
विधायक
सोहन
वाल्मीकि
ने
सीएम
डॉ.
मोहन
यादव
से
छिंदवाड़ा
से
एक
और
जिला
बनाने
की
मांग
की
है।
उन्होंने
जुन्नारदेव
के
बाद
परासिया
को
भी
जिला
बनाने
की
मांग
की
है।
गौरतलब
है
कि
कांग्रेस
विधायक
सोहन
वाल्मीकि
कमलनाथ
के
करीबी
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
इस
मामले
में
सरकार
ने
कलेक्टर
से
प्रस्ताव
मांगा
है।
बता
दें
कि
छिंदवाडा
को
तोड़कर
पहले
ही
पांडुर्णा
को
जिला
बनाया
गया
है।

…भोपाल
से
खान
आशु
की
रिपोर्ट