बैठक
के
दौरान
बुललेट
का
विमोचन
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
मध्य
प्रदेश
में
तेज
बारिश
का
दौर
चल
रहा
है,
जगह-जगह
पानी
का
भराव
होने
से
मच्छर
भी
तेजी
से
पनप
रहे
हैं।
प्रदेश
में
अब
डेंगू
और
मलेरिया
जैसी
मच्छर
जनित
बीमारियां
पैर
पसारने
लगीं
हैं।
प्रदेश
में
डेंगू
और
मलेरिया
के
मरीजों
में
बढ़ोतरी
को
देखते
हुए
स्वास्थ्य
महकमा
इन्हें
कंट्रोल
करने
में
जुट
गया
है।
इसे
लेकर
बुधवार
को
राजधानी
भोपाल
में
राष्ट्रीय
वाहक
जनित
रोग
नियंत्रण
कार्यक्रम
के
अंतर्गत
मच्छर
जनित
रोगों
के
उन्मूलन
हेतु
राज्य
स्तर
पर
समीक्षा
बैठक
का
आयोजन
किया
गया।
बैठक
में
मिशन
संचालक
राष्ट्रीय
स्वास्थ्य
मिशन
प्रियंका
दास
एवं
राज्य
कार्यक्रम
अधिकारी
वेक्टर
बोर्न
डॉ
हिमांशु
जायसवार
ने
बैठक
में
रणनीति
तैयार
की
है।
इस
दौरान
रीजनल
ऑफिस
से
रीजनल
डायरेक्टर
डॉ
चंद्रशेखर
एम
गेदान,
विश्व
स्वास्थ्य
संगठन
से
डॉ
देवेंद्र
सिंह,
संभागीय
कीट
विज्ञानी
डॉ
सीएस
शर्मा
प्रभारी
संभागीय
कीट
विज्ञानी
अखिलेश
दुबे,
राज्य
मॉनिटरिंग
एवं
इवेल्यूएशन
सलाहकार
भावना
दुबे,
रीजनल
ऑफिस
से
पवन
मेहरा, एंबेड
परियोजना
फैमिली
हेल्थ
इंडिया
के
डॉ.
संतोष
भार्गव
सहित
समस्त
जिला
मलेरिया
अधिकारी
एवं
एंबेड
टीम
उपस्थित
रही।
विज्ञापन
Trending
Videos
मच्छर
जनित
बीमारियों
के
आंकड़े
किए
प्रस्तुत
दौरान
एमडी
एनएचएम
प्रियंका
दास
ने
प्रदेश
में
जिला
स्तर
पर
मलेरिया
एवं
डेंगू
के
नियंत्रण
पर
जोर
देते
हुए
कहा
है
कि
मच्छर
जनित
बीमारियों
से
निपटने
के
लिए
विशेष
रणनीति
पर
काम
करना
होगा।
साथ
ही
डेवलपमेंट
पार्टनर
का
सहयोग
से
लार्वा
सर्वे
और
दवाइयों
के
छिड़काव
पर
विशेष
ध्यान
दिया
जाए।राज्य
सलाहकार
भावना
दुबे
के
द्वारा
जिलेवार
डेंगू,
मलेरिया,
फाइलेरिया,
चिकन
गुनिया
सहित
समस्त
मच्छर
जनित
बीमारियों
के
बारे
में
पूरे
आंकड़ों
के
साथ
प्रेजेंटेशन
के
माध्यम
से
प्रस्तुत
किया
साथ
ही
जिन
जिलों
में
लक्ष्य
पूर्ण
नही
है
उन
जिलों
को
लक्ष्य
प्राप्ति
हेतु
कार्ययोजना
बनाने
हेतु
चर्चा
की,
साथ
ही
इस
वर्ष
2023
से
2027
नेशन
स्ट्रेटेजिक
प्लान
पर
विस्तार
पूर्वक
चर्चा
की।
विज्ञापन
विज्ञापन
छिंदवाड़ा
जिले
से
बनाई
गई
मलेरिया
बुकलेट
का
विमोचन
इस
दौरान
एनएचएम
की
एचडी
प्रियंका
दास
ने
लोक
स्वास्थ्य
एवं
चिकित्सा
शिक्षा
विभाग
और
एंबेड
परियोजना
फैमिली
हेल्थ
इंडिया
द्वारा
बनाई
गई
आईईसी
पोस्टर,
फ्लिपबुक,
स्नेक
एंड
लैडर,
छिंदवाड़ा
जिले
से
बनाई
गई
मलेरिया
बुकलेट
का
विमोचन
किया।
कार्यक्रम
में
राज्य
कार्यक्रम
अधिकारी
डॉ
हिमांशु
जायसवार
ने
सभी
जिलों
की
रणनीति
एवं
2023
में
की
गई
गतिविधियों
को
जिले
वाइस
बताया।