Ujjain News: महाकाल लोक में चालक की सूझबूझ से हादसा टला, ई-कार्ट के ब्रेक अचानक हो गए थे फेल

Ujjain accident was averted due to presence of mind of driver in Mahakal Lok e-cart brakes suddenly failed

ई-कार्ट
का
ब्रेक
फेल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

उज्जैन
में
विश्व
प्रसिद्ध
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
पास
बनाए
गए
बाबा
महाकाल
के
महाकाल
लोक
में
अचानक
ई-कार्ट
के
ब्रेक
फेल
हो
गया।
घटना
के
दौरान
कई
श्रद्धालु
ई-कार्ट
में
बैठे
हुए
थे।
लेकिन
इसे
ड्राइवर
की
सूझबूझ
ही
कहा
जाएगा
कि
उसने
जैसे-तैसे
ई-कार्ट
पर
संतुलन
बनाए
रखा,
जिससे
कोई
भी
दुर्घटना
घटित
नहीं
हुई।


विज्ञापन

Trending
Videos

हां
यह
बात
जरूर
है
कि
इस
घटना
के
दौरान
कुछ
श्रद्धालु
ई-कार्ट
से
कूद
गए
थे।
जो
कि
इस
घटना
में
जरूर
घायल
हुए
हैं।
यह
घटना
महाकाल
लोक
में
घटित
हुई,
जिसकी
जानकारी
लगते
ही
एसडीएम
धीरेंद्र
पाराशर
के
साथ
ही
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
जिम्मेदार
तुरंत
मंदिर
पहुंच
गए
थे।
लेकिन
घटना
में
कितने
लोग
घायल
हुए,
किस
को
गंभीर
चोट
लगी, यह
कोई
भी
बताने
को
तैयार
नहीं
है।
जिला
चिकित्सालय
पर
इस
घटना
में
घायल
एक
महिला
जरूर
पहुंची
है,
जिसका
उपचार
यहां
पर
किया
जा
रहा
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


एसडीएम
ने
कर
लिया
मोबाइल
बंद

इस
मामले
की
जानकारी
लेने
के
लिए
जब
एसडीएम
धीरेंद्र
पाराशर
से
बात
की
गई
तो
पहले
तो
उन्होंने
कहा
कि
मैं
पूरे
मामले
की
जानकारी
लेकर
आपको
बताता
हूं।
लेकिन
जब
कुछ
देर
बाद
उन्हें
फोन
लगाया
गया
तो
उन्होंने
अपना
मोबाइल
स्विच
ऑफ
कर
लिया।