Indore: रेप पीडि़ता ने केस ट्रांसफर के लिए दिया आवेदन, महिला संगठन ने किया प्रदर्शन

Indore: Rape victim protested for case transfer, women's organization demonstrated

जज
के
खिलाफ
ज्ञापन
दिया
गया।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सुप्रीम
कोर्ट
और महिला
आयोग
से
एक
जज
की
शिकायत
करने
वाली
रेप
पीडि़ता
ने
संंबंधित
जज
की
कोर्ट
से
केस
ट्रांसफर
करने
का
आवेदन
इंदौर
सीजेएम(
प्रधान
न्यायधीश
)
को
दिया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

अब
इस
मामले
में
सुनवाई
3
सितंबर
को
होगी।
उधर
जज
के
खिलाफ
महिला
संगठन
ने
बुधवार
को
प्रदर्शन
किया
और
राष्ट्रपति
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा।
उन्होंने
जज
को
हटाने
की
मांग
भी
की।


विज्ञापन


विज्ञापन


इंदौर
मेें
एक
लव
जिहाद,
रेप
केस
केे
मामले
में
सुनवाई
के
दौरान
जज
द्वारा
किए
गए
सवालों
से
अहसज
होने
के
बाद
एक
युवती
ने
जज
की
शिकायत
की
है।
महिला
ने
कहा
कि
जज
ने
कोर्ट
रुम
के
दरवाजे
खुलवाकर
मेरे
बयान
लिए
और
इस
तरह
की
लज्जाजनक
बातें
की,
जिससे
आरोपी
पक्ष
केे
वकील
मेरी
हंसी
उड़ा
रहे
थे।

आपको
बता
दे
कि
महिला
की
शिकायत
पर
जूनी
इंदौर
पुलिस
ने
आरोपी
अशरफ
के
खिलाफ
रेप
का
केस
दर्ज
किया
है।
इस
मामले
की
सुनवाई
के
दौरान
महिला
को
बयान
के
लिए
कोर्ट
में
बुलाया
था।
इस
मामले
में
संस्था
दामिनी
की
पदाधिकारी
संभागायुक्त
कार्यालय
पर
प्रदर्शन
करने
पहुंची।
उन्होंने
कहा
कि
न्याय
मांगने
गई
रेप
पीडि़ता
से
जज
ने
अधिकार
क्षेत्र
से
बाहर
जाकर
खुद
अशोभनीय
टिप्पणी
की।
यह
आपत्तिजनक
हैै।
यह
घटना
विचलित
करने
वाली
है।