Katni News: फर्जी साइन कर कंपनी से दो डायरेक्टर को किया बेदखल, MP-CG के चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Katni Two directors expelled from company making fake signatures fraud case registered against MP-CG people

कोतवाली
थाना,
कटनी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश
के
कटनी
जिले
में
धोखाधड़ी
का
हाई
प्रोफाइल
मामला
समाने
आया
है।
जहां
जिले
के
दो बड़े
कारोबारियों
ने
दो अलग-अलग
थानों
में
पहुंचकर
चार एमपी
और
सीजी
के
व्यापारियों
के
विरुद्ध
धोखाधड़ी
का
मामला
दर्ज
करते हुए
उनकी
गिरफ्तारी
की
मांग
की
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

कटनी के
कोतवाली
और
माधवनगर
थाने
में
पहुंचे
सुरेंद्र
कुमार
सलूजा
और
हरनीत
सिंह
लांबा
ने
आरोपी
हिमांशु
श्रीवास्तव,
सनमति
जैन,
सुनील
अग्रवाल
सहित
लाची
मित्तल
के
विरुद्ध
धोखाधड़ी
की
धाराओं
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
करवाया
है।
आवेदक
के
मुताबिक,
उनके
द्वारा
जबलपुर
जिले
के
हरगढ़
क्षेत्र
में
स्थित
आयरन
ओट
खदान
में
करोड़ों
को
इंवेंटमेंट
करते
हुए
साल
2018
में
मेसर्स
यूरो
प्रतीक
इंड्रस्टीज
प्राइवेट
लिमिटेड
में
डायरेक्टर
के
पद
लिए
थे।
हालांकि,
शुरुआत
में
तो
सब
ठीक
चला।
लेकिन
पिछले
कुछ
वक्त
से
कंपनी
चार डायरेक्टर्स
द्वारा
बिना
अपने
अन्य
हिस्सेदारों
को
बताए
बाहर
किसी
अन्य
को
लौह
अयस्क
खनन
करते
हुए
बेच
रहे
थे,
जिस
पर
आपत्ति
जताने
पर
विवाद
शुरू
हुआ।


विज्ञापन


विज्ञापन

सुरेंद्र
कुमार
सलूजा
ने
बताया
कि हाल
ही
में
उनके
द्वारा
जबलपुर
कलेक्टर
से
कंपनी
में
चल
रही
मनमानी
शिकायत
दर्ज
कराई
थी,
जिस
पर
सुनवाई
के
लिए
बुलवाए
जाने
पर
हमें
पता
चला
कि मुझे
और
हरनीत
सिंह
लांबा
हमने
कंपनी
से
डायरेक्टर
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है।
इसे
सुनकर
उनके
नीचे
से
जमीन
खसक
गई
और
दोनों
ने
ही
आनन-फानन
में
अपने
सीए
से
जानकारी
ली
तो
दोनों
को
अपने
साथ
हुए
ठगी
का
पता
चला।

हरनीत
सिंह
बताते
हुए
उनके
द्वारा
किसी
भी
ऐसे
दस्तावेज
में
साइन
ही
नहीं
किया
गया,
जिससे
वो
फर्म
से
इस्तीफा
देना
चाहते
हैं।
बता
दें,
पूरे
प्रकरण
में
रायपुर
के
तथाकथित
तौर
पर
महेंद्र
गोयनका
की
प्रमुख
भूमिका
है,
जिनके
इशारे
में
कूटरचित
कागजात
बनवाकर
फर्जी
साइन
करवाए
गए
और
कंपनी
से
दोनों
ही
डायरेक्टर
को
कंपनी
से
त्यागपत्र
लगाकर
कंपनी
से
बाहर
का
रास्ता
दिखाया
गया।
यही
नहीं
बैक
में
जमा
करोड़ों
की
एफडी
तोड़ी
गई
है।
बावजूद
इसके
कटनी
पुलिस
द्वारा
रायपुर
निवासी
महेंद्र
गोयनका
का
एफआईआर
से
गायब
कर
दिया
गया
है।
फिलहाल,
पुलिस
मामले
की
जांच
में
जुटी
हुई
है।