CM भुईहरी बड़ागाई, सहाय भैया और PINTO… हेमंत सोरेन से जुड़ी चार्जशीट में किस-किसका जिक्र

CM भुईहरी बड़ागाई, सहाय भैया और PINTO… हेमंत सोरेन से जुड़ी चार्जशीट में किस-किसका जिक्र
CM भुईहरी बड़ागाई, सहाय भैया और PINTO… हेमंत सोरेन से जुड़ी चार्जशीट में किस-किसका जिक्र


झारखंड
के
पूर्व
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन.
(फाइल
फोटो)

झारखंड
के
पूर्व
सीएम
हेमंत
सोरेन
से
जुड़े
मामले
की
चार्जशीट
में
बड़ा
खुलासा
हुआ
है.
इसमें
हेमंत
सोरेन
के
साथ
ही
भानु
प्रताप
प्रसाद,राजकुमार,हिलारियास
कच्छप
और
विनोद
सिंह
आरोपी
हैं.
भानु
प्रताप
रेवेन्यू
ऑफिसर
हैं
और
उनके
ठिकाने
से
संपत्तियों
के
17
रजिस्टर
मिले
हैं.
इतना
ही
नहीं
उनके
चैंबर
से
44
पेज
की
एक
फाइल
मिली
है.
ये
हेमंत
सोरेन
की
8.86
एकड़
जमीन
की
फाइल
थी.
इस
पर
लाल
इंक
से
एक
पीले
रंग
के
नोट
में
लिखा
हुआ
था
‘CM
भुईहरी
बड़ागाई’.

चार्जशीट
में
ये
भी
खुलासा
हुआ
है
कि
ब्राउन
कलर
की
एक
फाइल
में
लिखा
हुआ
था
‘CMO
URGENT
PINTO’.
PINTO
नाम
का
ये
शख्स
अभिषेक
प्रसाद
था,
जिसे
हेमंत
सोरेन
के
मीडिया
एडवाइजर
ने
उदय
शंकर
ने
सर्किल
ऑफिसर
से
जमीन
का
वेरिफिकेशन
कराने
के
लिए
कहा
था.
आरोप
है
कि
हेमंत
ने
रांची
के
बारगेन
इलाके
में
8.86
एकड़
जमीन
पर
2011
से
कब्जा
किया
हुआ
था.


इस
तरह
जमीन
कब्जाने
का
बड़ा
सिंडिकेट
चला
रहा
था

इस
संपत्ति
की
कीमत
31
करोड़
रुपये
है,
जो
ईडी
ने
अटैच
कर
ली
है.ये
कब्जा
सीएम
ने
अपने
खास
रंजीत
सिंह,
हिलारियास
कच्छप
और
राजकुमार
के
जरिए
किया
गया
था.
ईडी
के
मुताबिक,
भानु
प्रसाद
सरकारी
जमीनों
के
दस्तावेज
में
बदलाव
कर
नए
दस्तावेज
बनाकर
जमीन
कब्जाने
का
एक
बड़ा
सिंडिकेट
चला
रहा
था.
इसमें
हेमंत
सोरेन
से
लेकर
कई
सरकारी
अफसर
मिले
हुए
थे.

ईडी
ने
इस
प्रॉपर्टी
के
जो
2
सर्वे
किए,
उसकी
फोटो
भी
चार्जशीट
में
लगाई
है.
इसमें
आरोपी
भानुप्रताप
भी
साथ
में
है.
प्रॉपर्टी
के
केयरटेकर
संतोष
मुंडा
ने
बताया
कि
ये
प्रॉपर्टी
हेमंत
सोरेन
(मंत्री
जी)की
है.
इसके
साथ
ही
आरोपी
विनोद
कुमार
के
मोबाइल
से
एक
फोटो
मिली
है,
जिससे
पता
चला
है
कि
वहां
एक
बैंकेट
हॉल
बनाने
की
तैयारी
थी.

सद्दाम
के
मोबाइल
में
भानु
को
भेजे
गए
पैसों
के
मैसेज

सोरेन
ने
ईडी
को
दिए
गए
बयान
में
कहा
कि
इस
प्रॉपर्टी
के
बारे
में
उन्हे
कुछ
नहीं
पता.
विनोद
के
साथ
हुई
चैट
के
बारे
में
भी
उन्होंने
कुछ
नहीं
बताया.
भानु
प्रताप
हेमंत
सोरेन
को
बॉस
कहता
था.
उसी
ने
सरकारी
रिकॉर्ड
में
हेराफेरी
कर
8.86
जमीन
पर
हेमंत
सोरेन
को
कब्जा
करवाया
था.

उधर,
आरोपी
सद्दाम
हुसैन
और
इम्तियाज
अहमद
के
यहां
ऐसी
डायरिया
मिली,
जिनमें
भानु
को
दिए
गए
पैसों
के
लेनदेन
का
हाथ
से
लिखा
हुआ
हिसाब-किताब
था.
सद्दाम
के
मोबाइल
से
भानु
को
दिए
गए
पैसे
के
कई
मैसेज
मिले.
उसने
‘सहाय
भैया-1’
नाम
से
नंबर
सेव
कर
रखा
था.
इस
मामले
में
ईडी
ने
33
गवाहों
के
बयान
लिए
हैं
और
हजारों
पेज
के
दस्तावेज
जब्त
किए
हैं.

ईडी
ने
51
बार
छापेमारी
की
और
9
सर्वे
किए

ईडी
ने
51
बार
छापेमारी
की
और
9
सर्वे
किए.
आरोपियों
के
यहां
से
1.25
करोड़
कैश
और
3.56
करोड़
का
बैंक
बैलेंस
बरामद
किया
था.
हेमंत
के
दिल्ली
के
घर
से
36
लाख
कैश
और
एक
बीएमडब्ल्यू
कार
बरामद
की
थी.
अब
ईडी
ने
इस
सिंडिकेट
की
256
करोड़
की
जमीन
अटैच
की
है.
अब
तक
इस
मामले
में
16
आरोपी
गिरफ्तार
किए
गए
हैं.
इसमें
हेमंत
सोरेन
के
अलावा
रांची
के
पूर्व
डीसी
आईएएस
छवि
रंजन
शामिल
हैं.