MP News: पश्चिम-मध्य रेलवे चलाएगा पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए 14 फेरे चलाएंगे

MP News: West-Central Railway will run Pitru Paksha special trains, will run 14 rounds for the convenience of

स्पेशल
ट्रेन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

पितृपक्ष
के
अवसर
पर
तीर्थयात्रियों
और
यात्रियों
की
सुविधा
को
ध्यान
में
रखते
हुए
पश्चिम-मध्य
रेलवे
ने
विशेष
ट्रेनें
चलाने
का
निर्णय
लिया
है।
ये
ट्रेनें
रानी
कमलापति-गया-रानी
कमलापति
और
जबलपुर-गया-जबलपुर
रूट
पर
14
फेरे
लगाएंगी,
जिससे
यात्रियों
को
विशेष
सुविधा
मिल
सकेगी।
इन
ट्रेनों
में
सभी
श्रेणियों
के
कोच
शामिल
होंगे,
और
टिकटों
की
बुकिंग
1
सितंबर
2024
से
शुरू
हो
जाएगी।
रेलवे
प्रशासन
ने
पितृपक्ष
के
दौरान
स्पेशल
ट्रेनें
चलाने
का
निर्णय
लिया
है।
पश्चिम
मध्य
रेलवे
रानी
कमलापति-गया-रानी
कमलापति
और
जबलपुर-गया-जबलपुर
रूट
पर
इन
ट्रेनों
का
संचालन
किया
जाएगा।
यह
निर्णय
यात्रियों
की
सुविधा
और
यात्रा
को
आसान
बनाने
के
उद्देश्य
से
लिया
गया
है।
इन
ट्रेनों
का
ठहराव
विदिशा,
गंजबासौदा,
बीना,
सागर,
दमोह,
कटनी,
मैहर,
सतना,
मानिकपुर,
प्रयागराज
छिवकी,
मिर्जापुर,
पंडित
दीनदयाल
उपाध्याय,
सासाराम,
देहरी
ऑन
सोन,
अनुग्रह
नारायण
रोड
और
अन्य
प्रमुख
स्टेशनों
पर
होगा।


विज्ञापन

Trending
Videos


रानी
कमलापति-गया-रानी
कमलापति
पितृपक्ष
स्पेशल
ट्रेन
(07
फेरे)

ट्रेन
संख्या
01667:
यह
ट्रेन
16,
21,
26
सितंबर
और
1
अक्टूबर
2024
को
दोपहर
13:20
बजे
रानी
कमलापति
से
रवाना
होगी
और
अगले
दिन
सुबह
08:20
बजे
गया
पहुंचेगी।


विज्ञापन


विज्ञापन

ट्रेन
संख्या
01668:
यह
ट्रेन
19,
24,
29
सितंबर
2024
को
दोपहर
15:10
बजे
गया
से
रवाना
होगी
और
अगले
दिन
सुबह
11:20
बजे
रानी
कमलापति
पहुंचेगी।


जबलपुर-गया-जबलपुर
पितृपक्ष
स्पेशल
ट्रेन
(07
फेरे):

ट्रेन
संख्या
01701:
यह
ट्रेन
18,
23,
28
सितंबर
2024
को
रात
19:35
बजे
जबलपुर
से
रवाना
होगी
और
अगले
दिन
सुबह
08:20
बजे
गया
पहुंचेगी।
ट्रेन
संख्या
01702:
यह
ट्रेन
17,
22,
27
सितंबर
और
2
अक्टूबर
2024
को
दोपहर
15:10
बजे
गया
से
रवाना
होगी
और
अगले
दिन
सुबह
08:00
बजे
जबलपुर
पहुंचेगी।