Damoh News: ट्रैक पर लेट गया बुजुर्ग, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी…बच गई जान; बांदकपुर स्टेशन की घटना

A goods train passed over an old man in Damoh but his life was still saved

स्ट्रेचर
पर
बैठा
बुजुर्ग

विस्तार

दमोह
कटनी
रेल
ट्रेक
के
बीच
बांदकपुर
रेलवे
स्टेशन
के
समीप
शनिवार
की
शाम
एक
बुजुर्ग
व्यक्ति
रेल
पटरियों
के
बीच
जाकर
लेट
गया।
इसी
बीच
मालगाड़ी
पटरियों
से
गुजरी,
लेकिन
बुजुर्ग
की
जान
बच
गई
केवल
उसकी
तौलिया
फट
गई।
लोगों
ने
बुजुर्ग
को
लेटा
देखा
तो
पुलिस
को
सूचना
दी।
मौके
पर
बांदकपुर
चौकी
पुलिस,
डायल
100
टीम
पहुंची।
पुलिस
और
लोगों
की
मदद
से
बुजुर्ग
को
पटरियों
के
बीच
से
उठाकर
लाया
गया।
जहां
उसे
उल्टियां
हो
रही
थी
और
वह

कुछ
बोल
पा
रहा
था

बैठ
पा
रहा
था।


विज्ञापन

Trending
Videos

इधर,
हालत
ठीक
नहीं
होने
पर
डायल
100
से
जिला
अस्पताल
भेजा
गया।
बांदकपुर
चौकी
में
पदस्थ
प्रधान
आरक्षक
भगवानदास
दाहिया
ने
बताया
कि
बुजुर्ग
पथरिया
क्षेत्र
के
साहू
समाज
का
बताया
गया
है।
उसका
नाम
पता
नहीं
चल
सका,
क्योंकि
वह
कुछ
बोल
नहीं
रहा।
स्थानीय
लोगों
ने
इस
पूरे
घटनाक्रम
का
वीडियो
भी
बनाया
और
उसे
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
कर
दिया।
बांदकपुर
स्टेशन
के
आगे
अज्ञात
कारण
से
ट्रेन
से
कटने
जा
रहा
था।
जिसकी
सूचना
मिलने
पर
प्रधान
आरक्षक
भगवान
दास
दहिया,
एएसआई
गर्जन
सिंह
के
साथ
डायल
100
पुलिस
सभी
ने
मौके
पर
पहुंच
कर
तुरंत
अज्ञात
व्यक्ति
की
जान
बचाई।
यदि
थोड़ी
देर
हो
जाती
तो
व्यक्ति
की
जान
जा
सकती
थी।
बुजुर्ग
यहां
कैसे
आया
इसकी
जानकारी
नहीं
लगी
है।
लोगों
द्वारा
बताया
जा
रहा
है
कि
वह
आत्महत्या
करने
के
उद्देश्य
से
पटरियों
के
बीच
लेटा
था,
लेकिन
उसकी
जान
बच
गई।


विज्ञापन


विज्ञापन