Sagar News: देर रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या, आरोपी फरार; पुलिस तलाश में जुटी

Young man killed by attacking with sharp weapons late night in Sagar

युवक
की
हत्या
के
बाद
तनाव

विस्तार

सागर
शहर
के
तिली
क्षेत्र
में
धारदार
हथियारों
से
हमला
कर
एक
युवक
की
हत्या
कर
दी
गई।
वारदात
को
रात्रि
11.30
बजे
अंजाम
दिया
गया।
इस
पूरे
मामले
के
बाद
आरोपी
युवक
फरार
है,
जिसकी
तलाश
में
पुलिस
जुट
गई
है।
शहर
के
गोपालगंज
थाना
क्षेत्र
के
तिली
इलाके
में
शनिवार
देर
रात
युवक
की
धारदार
हथियारों
से
हमला
कर
हत्या
कर
दी
गई।
पुरानी
रंजिश
के
चलते
3-4
हमलावरों
ने
वारदात
को
अंजाम
दिया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

पुलिस
के
अनुसार
रात
11.30
बजे
शहर
के
तिली
क्षेत्र
निवासी
ओम
उर्फ
ओमू
चौरसिया
(26)
राजघाट
चौराहा
के
पास
खड़ा
था,
तभी
तीन
से
चार
हमलावर
तलवार
और
अन्य
धारदार
हथियार
लेकर
आए
और
उस
पर
हमला
कर
दिया।
यहां
के
लोगों
ने
बताया
कि
इस
दौरान
फायरिंग
भी
हुई।
हमले
में
मृतक
ओम
को
सिर
हाथ
पैर
में
गंभीर
घाव
होने
पर
उसके
परिजन
उसे
जिला
अस्पताल
लेकर
पहुंचे,
लेकिन
उसने
रास्ते
में
ही
दम
तोड़
दिया।
तब
परिजनों
सहित
अन्य
लोगों
ने
अस्पताल
के
बाहर
हंगामा
कर
दिया।
सूचना
मिलने
पर
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
लोकेश
सिन्हा
और
पुलिस
अधिकारी
मौके
पर
पहुंचे,
इसके
बाद
देर
रात
सागर
एसपी
भी
जिला
अस्पताल
पहुंचे
और
परिजनों
को
समझाया
तथा
आरोपियों
को
जल्द
गिरफ्तार
करने
का
आश्वासन
दिया
तब
जाकर
हंगामा
खत्म
हुआ।


विज्ञापन


विज्ञापन

जानकारी
मिली
है
कि
मृतक
का
आरोपियों
से
पूर्व
में
कोई
विवाद
हुआ
था।
इसके
बाद
यह
घटनाक्रम
घटित
हुआ
है
और
आरोपी
आस
पास
के
रहने
वाले
हैं।
देर
रात
तक
पुलिस
आरोपियों
की
तलाश
करती
रही।
पुलिस
ने
पूरे
प्रकरण
में
अज्ञात
आरोपियों
पर
कानून
की
सुसंगत
धाराओं
में
मामला
दर्ज
किया
है।
आज
रविवार
को
मृतक
का
पोस्टमार्टम
कराया
जाएगा।