पुलिस भर्ती परीक्षा आखिरी दिन : कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न, पांचवें दिन 3869 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा 12 months ago by cntrks अलीगढ़ शहर के 20 परीक्षा केंद्रों पर 31 अगस्त को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। पांचवें और आखिरी दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में 17,808 अभ्यर्थियों में से 13,939 ही शामिल हुए।