MP News: धार्मिक पर्यटन हेली सेवा अक्टूबर में फिर से शुरू होगी, दो हेलीकॉप्टरों के साथ उड़ान भरने की तैयारी

MP News: Religious tourism heli service will resume in October, preparations to fly with two helicopters

हेली
सेवा
(प्रतीकात्मक
तस्वीर)


फोटो
:
संवाद
न्यूज
एजेंसी

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
धार्मिक
स्थलों
की
यात्रा
को
सुविधाजनक
बनाने
के
लिए
शुरू
की
गई
पीएम
श्री
धार्मिक
पर्यटन
हेली
सेवा
अक्टूबर
में
दो
हेलीकॉप्टरों
के
साथ
फिर
से
शुरू
होगी।
यह
सेवा
पहली
बार
16
जून
को
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
द्वारा
उज्जैन
से
शुरू
की
गई
थी,
लेकिन
इसके
बाद
किसी
अन्य
यात्री
ने
इसका
लाभ
नहीं
उठाया।
अम
उजाला
ने
24
अगस्त
के
अंक
में
सपना
धराशाई…दूसरी
उड़ान
नहीं
भर
सकी
पीएमश्री
धार्मिक
पर्यटन
हेली
सेवा,
सीएम
ने
किया
था
शुभारंभ
शीर्षक
से
खबर
प्रमुखता
से
प्रकाशित
की
थी।
इसके
पहले
विमानन
विभाग
के
अधिकारी
हेली
सेवा
को
लेकर
गोलमोल
जवाब
दे
रहे
थे।
अब अधिकारियों
का
कहना
है
कि
बरसात
के
चलते
हेलीकॉप्टर
की
सेवा
को
रोका
गया
है।
दो
हेलीकॉप्टरों
से
बरसात
के
बाद
सेवा
को
दोबारा
शुरू
किया
जाएगा। 


विज्ञापन

Trending
Videos


 

पीएम
श्री
धार्मिक
पर्यटन
हेली
सेवा
की
पहली
उड़ान
उज्जैन
से
ओंकारेश्वर
के
लिए
संचालित
की
गई
थी,
जिसमें
एक
परिवार
ने
यात्रा
की।
इसके
बाद,
सेवा
की
दूसरी
उड़ान
संभव
नहीं
हो
पाई।
इसका
मुख्य
कारण
यात्रियों
की
कमी
को
बताया
गया।
अब
नई
योजना
के
अनुसार,
दो
हेलीकॉप्टरों
के
साथ
धार्मिक
हेली
सेवा
को
फिर
से
शुरू
किया
जाएगा।
इस
सेवा
में

केवल
उज्जैन
से
ओंकारेश्वर
और
महाकालेश्वर
जैसे
प्रमुख
ज्योतिर्लिंगों
को
जोड़ने
की
योजना
है,
बल्कि
इसके
विस्तार
के
तहत
प्रदेश
के
अन्य
धार्मिक
और
ऐतिहासिक
स्थलों
जैसे
मैहर,
दतिया,
और
ओरछा
को
भी
शामिल
किया
जाएगा।
योजना
में
हेलीकॉप्टरों
की
संख्या
बढाई
जाएगी,जिससे
अधिक
से
अधिक
यात्री
इस
सेवा
का
लाभ
उठा
सकें।


विज्ञापन


विज्ञापन

 

बरसात
में
बाद
दो
हेलीकॉप्टर
से
सेवा
शुरू
होगी

विमानन
विभाग
के
प्रमुख
सचिव
संजय
कुमार
शुक्ला
ने
बताया
कि
बरसात
के
बाद
सेवा
को
दो
हेलीकॉप्टर
के
साथ
शुरू
किया
जाएगा।
अभी
बारिश
की
वजह
से
सेवा
को
रोका
गया
है।
हेलीकॉप्टर
की
संख्या
बढ़ने
से
ज्यादा
यात्रियों
को
लाभ
मिल
सकेगा।