Dhar Crime: सीमेंट भरकर उज्जैन जा रहे ट्राले पर बदमाशों ने किया पथराव, लूटने का भी किया प्रयास; चालक से मारपीट

Miscreants pelted stones on a cement laden trolley going to Ujjain

पुलिसकर्मी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सीमेंट
भरकर
उज्जैन
जा
रहे
ट्राले
पर
बदमाशों
द्वारा
हमला
किया
गया।
बताया
जा
रहा
है
कि
10
से
12
अज्ञात
बदमाशों
ने
ट्राले
में
ले
जाने
की
कोशिश
की
और
हैंडब्रेक
उतार
दिया।
इस
दौरान
सीमेंट
भरा
ट्राला
अनियंत्रित
होकर
घाट
में
ही
पलटी
खा
गया,
जिस
वजह
से
मंगोद
मनावर
मार्ग
अवरुद्ध
हो
गया
और
वहां
घंटों
लंबा
जाम
लगा
गया
था।
घटना
के
जानकारी
मिलने
के
बाद
अमझेरा
पुलिस
बल
मौके
पर
पहुंचा
है
और
सड़क
पर
पड़ी
सामग्री
हटाकर
जाम
खुलवाने
की
कोशिश
की।


विज्ञापन

Trending
Videos

घटना
के
विषय
में
जिराबाद
निवासी
ट्राला
चालक
मगन
ने
बताया
कि
वह
मनावर
की
अल्ट्राटेक
सीमेंट
कंपनी
से
सीमेंट
भरकर
उज्जैन
जा
रहा
था।
इस
दौरान
अमझेरा
थाना
अंतर्गत
केशवी
चौकी
के
नजदीक
भेरू
घाट
स्थित
मंदिर
के
पास
10
से
12
बदमाशों
ने
चढ़ाई
के
दौरान
ट्रॉले
पर
पथराव
कर
दिया।


विज्ञापन


विज्ञापन

ऐसे
में
वाहन
चालक
ने
ट्राला
रोक
दिया
और
बदमाशों
से
मारपीट

करने
की
बात
कहते
हुए
जो
कुछ
भी
है
लेने
की
बात
कही,
पर
बदमाशों
ने
ट्राला
चालक
मगन
पर
हमला
कर
दिया।
ऐसे
में
वह
ट्राले
का
हैंड
ब्रेक
लगाकर
अपनी
जान
बचाने
को
लेकर
वहां
से
भाग
निकला।
इस
दौरान
उसे
गंभीर
चोटे
भी
आई।
इसके
बाद
बदमाशों
ने
उक्त
ट्राले
को
ले
जाने
की
कोशिश
की,
जिसमें
उन्होने
ट्राले
का
हैंडब्रेक
खोल
दिया,
जिससे
वहां
नियंत्रित
होकर
घाट
में
ही
पलटी
खा
गया
और
ट्राले
में
भरे
सीमेंट
के
बैग
गिर
गए,
जिससे
पूरा
मार्ग
जाम
हो
गया।

इसकी
वजह
से
मंगोद-मनावर
राजमार्ग
मार्ग
पूर्ण
रूप
से
अवरूद्ध
हो
गया
है

वाहनों
की
लम्बी
कतार
लग
गई
थी।
वहीं
घटना
की
सूचना
मिलने
के
बाद
अमझेरा
पुलिस
भी
मौके
पर
पहुंची

पलटी
खाये
वाहन
सहित
बिखरी
सीमेंट
सामग्री
को
हटाकर
11
बजे
तक
यातायात
सुचारु
किया
साथ
ही
लूट
के
प्रयासों
की
घटना
नकारते
जांच
पड़ताल
की
बात
कही
जा
रही
है।