Shahdol: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

Two people died on the spot after being hit by lightning in shahdol

जयसिंहनगर
थाना
क्षेत्र
में
हुई
घटना

विस्तार

जानकारी
के
अनुसार
पहली
घटना
जयसिंहनगर
थाना
क्षेत्र
के
बैरिहा
गांव
में
हुई,
जहां
28
वर्षीय
महिला
मीना
नापित
मवेशियों
के
लिए
चारा
काटने
जंगल
की
ओर
गई
थी,
तभी
तेज
बारिश
हुई
और
आसमान
में
गड़गड़हट
शुरू
हो
गई।
बारिश
से
बचने
के
लिए
महिला
वहां
से
दौड़ी
और
कुछ
ही
दूर
स्थित
एक
महुआ
के
पेड़
के
नीची
जा
कर
खड़ी
हो
गई। 


विज्ञापन

Trending
Videos

तभी
आकाशीय
बिजली
महुआ
के
पेड़
के
समीप
गिर
गई,
जिसकी
चपेट
में
आने
से
महिला
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
जंगल
में
और
भी
लोग
मौजूद
थे,
लेकिन
महिला
से
काफी
दूर
थे।
बिजली
गिरने
के
बाद
जंगल
में
अन्य
मौजूद
लोग
घटनास्थल
पहुंचे,
जहां
महिला
मृत
अवस्था
में
पड़ी
हुई
थी।
जिसके
बाद
जानकारी
पुलिस
को
दी
गई।
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
शव
को
अपने
कब्जे
में
लेकर
कारवाई
शुरू
कर
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

इसी
प्रकार
दूसरी
घटना
जयसिंहनगर
थाना
क्षेत्र
के
मसियार
गांव
में
घटी
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
अधेड़
शोभनाथ
तालाब
में
पाले
हुए
हैं
और
वह
उसकी
तकवारी
कर
रहा
था,
तभी
तेज
बारिश
के
साथ
आकाशीय
बिजली
गिरी,
जिसकी
चपेट
में
अधेड़

गया
और
मौके
पर
ही
उसकी
मौत
हो
गई।
घटना
की
जानकारी
गांव
के
लोगों
ने
पुलिस
को
दी
थी
जानकारी
लगने
के
बाद
पुलिस
घटनास्थल
पहुंची
और
पंचनामा
कार्रवाई
कर
विवेचना
शुरू
की।

जायसिंहनगर
थाना
प्रभारी
सत्येंद्र
चतुर्वेदी
ने
बताया
कि
दो
लोगों
की
आकाशीय
बिजली
की
चपेट
में
आने
से
मौत
हुई
है।
जानकारी
स्थानीय
लोगों
के
द्वारा
पुलिस
को
दी
गई
थी,
जानकारी
लगने
के
बाद
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
पंचनामा
कर
दोनों
शवों
का
पीएम
कराया
गया
है।