
12
साल
की
नाबालिग
लड़की
ने
अपने
ही
खेत
में
लगाई
फांसी
–
फोटो
:
अमर
उजाला
डिजिटल
विस्तार
सीहोर
के
गांव
सेमलीजदीद
की
रहने
वाली
12
साल
की
कवित्रा
अचानक
घर
से
कहीं
चली
गई।
परिजनों
ने
उसकी
तलाश
की,
लेकिन
वह
नहीं
मिली।
वहीं,
सुबह
कवित्रा
के
नाना
इंदु
सिंह
ने
खेत
में
जाकर
देखा
तो
कवित्रा
का
शव
पेड़
से
लटका
मिला।
इसके
बाद
उन्होंने
परिवार
वालों
को
इसकी
जानकारी
दी।
साथ
ही
सूचना
पर
इछावर
पुलिस
भी
मौके
पर
पहुंच
गई।
विज्ञापन
Trending
Videos
पुलिस
के
अनुसार,
मृतका
कवित्रा
पिता
अमर
सिंह
(12)
का
शव
पेड़
पर
लटका
मिला
है।
उसने
अपने
दुपट्टे
से
फांसी
लगाई
है।
फिलहाल
शव
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
सिविल
अस्पताल
इछावर
भेज
दिया
गया
है।
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बकरी
को
लेकर
मां
से
हुआ
था
विवाद
वहीं,
मृतका
के
मामा
केशू
सिंह
ने
बताया
कि
शनिवार
रात
कवित्रा
का
अपनी
मां
से
बकरी
को
लेकर
विवाद
हो
गया
था,
जिसके
बाद
नाराज
होकर
घर
से
चली
गई।
उन्होंने
बताया
कि
संभवता
इसी
कारण
उसने
यह
कदम
उठाया।
बताया
जा
रहा
है
कि
मृतिका
के
परिवार
में
चार
बहन,
एक
भाई
और
मां
है।
उसके
पिता
का
कुछ
साल
पहले
देहांत
हो
गया
था।
परिवार
खेत
पर
ही
रहता
है।