Sidhi News: थाने के चंद कदम दूर बदमाशों ने निजी बैंक मैनेजर पर किया रॉड से वार, घटना का वीडियो आया सामने


मध्यप्रदेश
में
गुंडाराज
इन
दिनों
चरम
सीमा
पर
पहुंच
चुका
है.
बेखौफ
हो
चुके
अपराधी
आए
दिन
सनसनीखेज
वारदातों
को
अंजाम
दे
रहे
हैं।
ताजा
मामला
एमपी
के
उर्जाधानी
सिंगरौली
जिले
से
सामने
आया
है,
जहां
कुछ
बदमाश
हाथों
में
लोहे
की
रॉड
लेकर
एक
निजी
बैंक
के
शाखा
प्रबंधक
अजित
शाह
पर
जानलेवा
हमला
करते
हुए
नजर

रहे
है।
इस
घटना
का
वीडियो
भी
सामने
आया
है।

बताया
जा
रहा
है
कि
घटना
जिले
के
कोतवाली
थाना
के
चंद
कदमों
की
दूरी
की
है।
वीडियो
में
दिख
रहे
बदमाश
एक
निजी
बैंक
के
शाखा
प्रबंधक
अजीत
शाह
को
बीच
सड़क
में
जमकर
पिटाई
करते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं।
ये
सभी
बदमाश
अजित
पर
लोहे
की
रॉड
से
ताबड़तोड़
हमला
कर
रहे
है।
बदमाश
उसे
लगातार
पीटते
चले
जा
रहे
हैं।
खून
से
लथपथ
अजित
अपने
बचाव
के
लिए
गुहार
लगाता
है,
लेकिन
कोई
भी
उसकी
आवाज
सुनकर
आगे
नहीं
आता।
फिलहाल
कोतवाली
पुलिस
ने
एक
नामजद
आरोपी

तीन
अज्ञात
आरोपियों
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।
आरोपियों
की
तलाश
जारी
है।

बता
दें
कि
अभी
हाल
ही
में
ऐसी
ही
एक
घटना
जिले
के
कोतवाली
थाना
क्षेत्र
के
बलियरी
इलाके
से
सामने
आई
थी,
जिसमें
बंदूक

लाठी
डंडों
से
लैस
कुछ
बदमाशों
ने
एक
व्यापारी
के
मुनीम
पर
जानलेवा
हमला
कर
लूट
की
वारदात
को
अंजाम
दिया
था।
इस
मामले
में
प्रशासन
ने
आरोपियों
के
घर
पर
बुलडोजर
तक
चला
दिया। 

आदित्य
बिरला
कैपिटल
बैंक
के
शाखा
प्रबंधक
अजित
शाह
ने
बताया
कि
बैंक
बंद
करके
रात
करीब
8
बजे
मैं
एक
ग्राहक
से
मिलने
जा
रहा
था।
जैसे
ही
थाने
के
चंद
कदम
दूरी
पर
स्थित
अम्बेडकर
चौक
व्यवसायिक
प्लाजा
के
पास
पहुंचा,
तो
कार
से
बाहर
उतरा
उसी
समय
कुछ
बदमाशों
ने
गाड़ी
पर
लाठी
डंडों
से
हमला
कर
दिया।
इसमें
गाड़ी
का
फ्रंट
शीशा
टूट
गया.
इसके
बाद
बदमाशों
ने
लोहे
की
रॉड
से
मुझ
पर
हमला
किया,
ये
लोग
कौन
थे,
मैं
किसी
को
नही
जानता।

ही
मेरी
किसी
से
दुश्मनी
है.
वारदात
को
अंजाम
देने
के
बाद
सभी
आरोपी
फरार
हो
गए
थे।
फिलहाल
कोतवाली
पुलिस
का
दावा
है
कि
आरोपियों
को
जल्द
ही
गिरफ्तार
कर
लिया
जाएगा।