UP News: यूपी के 30 और अस्पतालों को मिला एनक्वॉस, अब तक 307 स्वास्थ्य इकाइयां हो चुकी हैं प्रमाणित 12 months ago by cntrks उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश की 30 और स्वास्थ्य इकाइयों को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वॉस) सर्टिफिकेट मिला है।