MP News: डिप्टी सीएम बोले- एमपी में पर्यटन क्रांति लाएगा IATO, पर्यटन को बताया प्रदेश की आर्थिक विकास की कुंजी

MP News: Deputy CM said - IATO will bring tourism revolution in MP, told tourism the key to economic developme

डिप्टी
सीएम
राजेंद्र
शुक्ल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
आयोजित
इंडियन
एसोसिएशन
ऑफ
टूर
ऑपरेटर्स
(IATO)
के
39वें
अधिवेशन
का
समापन
समारोह
होटल
ताज
में
संपन्न
हुआ।
उपमुख्यमंत्री
राजेंद्र
शुक्ल
ने
इस
अवसर
पर
पर्यटन
को
प्रदेश
की
आर्थिक
प्रगति
का
महत्वपूर्ण
अंग
बताते
हुए
कहा
कि
आईएटीओ
की
भूमिका
प्रदेश
में
पर्यटन
क्रांति
लाने
में
निर्णायक
होगी।
शुक्ल
ने
कहा
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
नेतृत्व
में
वर्ष
2047
तक
भारत
को
आर्थिक
महाशक्ति
बनाने
के
लिए
तीन
प्रमुख
क्रांतियों
की
जरूरत
है-हरित
क्रांति,
औद्योगिक
क्रांति,
और
पर्यटन
क्रांति।
आईएटीओ
की
सहायता
से
मध्य
प्रदेश
में
पर्यटन
क्रांति
का
आगाज
हो
चुका
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos


मध्य
प्रदेश
बनेगा
पर्यटन
में
अग्रणी
राज्य

संस्कृति,
पर्यटन
और
धार्मिक
न्यास
एवं
धर्मस्व
राज्यमंत्री
(स्वतंत्र
प्रभार)
धर्मेंद्र
भाव
सिंह
लोधी
ने
कहा
कि
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
के
नेतृत्व
में
मध्य
प्रदेश
पर्यटन
के
क्षेत्र
में
देश
का
अग्रणी
राज्य
बनेगा।
उन्होंने
आईएटीओ
के
सदस्यों
को
मध्य
प्रदेश
की
पर्यटन
संबंधी
विशेषताओं
और
राज्य
सरकार
के
विकास
प्रयासों
की
जानकारी
दी।
लोधी
ने
कहा
कि
अधिवेशन
के
बाद
सभी
आईएटीओ
सदस्यों
को
मध्य
प्रदेश
के
विभिन्न
पर्यटन
स्थलों
पर
FAM
टूर
के
माध्यम
से
भ्रमण
कराया
जाएगा।
उन्होंने
सभी
सदस्यों
से
आग्रह
किया
कि
वे
अधिक
से
अधिक
पर्यटकों
को
मध्य
प्रदेश
आने
के
लिए
प्रेरित
करें।


विज्ञापन


विज्ञापन


एमपी
को
मिला
बेस्ट
प्रोमोशनल
पब्लिकेशन
अवार्ड

आईएटीओ
ने
अधिवेशन
में
विभिन्न
राज्यों
और
संस्थाओं
को
सम्मानित
किया,
जिसमें
मध्य
प्रदेश
को
“बेस्ट
प्रोमोशनल
पब्लिकेशन
बाय
स्टेट”
अवार्ड
से
सम्मानित
किया
गया।
यह
पुरस्कार
टूरिज्म
बोर्ड
की
अपर
प्रबंध
संचालक
बिदिशा
मुखर्जी
ने
प्राप्त
किया।


रिस्पॉन्सिबल
टूरिज्म
रन
और
फैम
टूर

अधिवेशन
के
तीसरे
दिन
की
शुरुआत
‘रन
फॉर
रिस्पॉन्सिबल
टूरिज्म’
से
हुई।
वीआईपी
रोड
से
शुरू
हुई
5
किमी
दौड़
को
प्रबंध
संचालक,
पर्यटन
विकास
निगम
इलैयाराज
टी
एवं
टूरिज्म
बोर्ड
की
अपर
प्रबंध
संचालक
(एएमडी)
बिदिशा
मुखर्जी
ने
हरी
झंडी
दिखाई।
देशभर
से
आए
IATO
के
500
से
ज्यादा
सदस्यों
ने
दौड़
में
भाग
लेकर
पर्यावरण
अनुकूल
पर्यटन
का
संदेश
दिया।
दौड़
का
समापन
इंपीरियल
सेगवे
से
होते
हुए
गौहर
महल
पर
हुआ।
इस
दौरान
उन्हें
भोपाल
के
प्राकृतिक
सौंदर्य
और
विरासत
का
मिश्रण
देखने
का
मिला।

फैम
टूर
से
मध्यप्रदेश
भ्रमण
करेंगे
350
सदस्य

मध्यप्रदेश
के
प्राकृतिक
सौंदर्य,
गौरवशाली
इतिहास,
वैभवशाली
संस्कृति,
विविध
वन्यजीवन
से
दुनियाभर
के
पर्यटकों
को
अवगत
कराने
के
लिए
पोस्ट
इवेंट
फेम
टूर
 संचालित
किये
जा
रहे
हैं।
आईएटीओ
के
सदस्य
को
इंदौर,
उज्जैन,
भोपाल,
रीवा,
पचमढ़ी,
भोजपुर,
भीमबेटका,
सांची
इत्यादि
पर्यटन
गंतव्यों
में
लें
जाया
जाकर
पर्यटन
स्थलों
की
विशेषताओं
और
पर्यटन
सुविधाओं
से
अवगत
कराया
जायेगा।
कुल
10
फैम
टूर
में
350
से
अधिक
आईएटीओ
सदस्य
शामिल
हो
रहे
हैं


पर्यटन
उद्योग
में
तालमेल
की
आवश्यकता

अधिवेशन
के
अंतिम
दिन
“पर्यटन
और
आतिथ्य
उद्योग
में
तालमेल”
विषय
पर
एक
विचार-विमर्श
सत्र
आयोजित
किया
गया।
इस
सत्र
में
उद्योग
के
विभिन्न
संगठनों
के
पदाधिकारियों
ने
संयुक्त
क्षेत्रों
की
पहचान,
सहयोग,
और
नेटवर्किंग
पर
बल
दिया।
इस
दौरान
पद्मश्री
अजीत
बजाज,
फेथ
संस्था
के
वाइस
चेयरमैन
अमरेश
तिवारी,
आईएटीओ
के
अध्यक्ष
राजीव
मेहरा,
और
TAAI
की
प्रेसिडेंट
ज्योति
मयाल
ने
अपने
विचार
साझा
किए।