
ओंकारेश्वर
में
सीएम
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा
गया।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
पुलिस
और
पाटीदार
परिवार
द्वारा
प्रताड़ना
के
बाद
नर्मदा
में
कूदकर
दो
लोगों
ने
जान
दे
दी।
इसके
विरोध
में
प्रदेश
का
ब्राह्मण
समाज
मुखर
हुआ
है।
ओंकारेश्वर
में
सीएम
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा
गया
है।
इसमें
दोषियों
पर
कठोर
कार्रवाई
की
मांग
की
गई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
बता
दें
कि
धार
जिले
के
धामनोद
के
ग्राम
मेहगांव
में
ब्राह्मण
परिवार
के
साथ
पुलिस
प्रशासन
एवं
पाटीदार
परिवार
द्वारा
की
गई
प्रताड़ना
के
बाद
शशांक
अजय
दुबे
एवं
अजय
विष्णु
प्रसाद
दुबे
ने
नर्मदा
नदी
के
पुल
से
छलांग
लगाकर
जीवन
लीला
समाप्त
कर
ली
थी।
इसी
को
लेकर
ओंकारेश्वर
में
अखिल
भारतीय
बाविसा
ब्राह्मण
समाज
एवं
अखिल
भारतीय
ब्राह्मण
समाज
मध्य
प्रदेश
पुजारी
एवं
पुरोहित
तीर्थ
इकाई
के
पदाधिकारी
ने
थाना
मांधाता
के
कंट्रोल
रूम
में
पहुंचकर
मुख्यमंत्री
के
नाम
एसडीएम
शीवम
प्रजापति
एवं
एसडीओपी
रविंद्र
बोयट
को
ज्ञापन
दिया।
इसमें
पीड़ित
परिवार
को
आर्थिक
सहायता
तथा
दोषियों
के
विरुद्ध
कठोर
कार्रवाई
की
मांग
की
गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंडित
अजय
दुबे
एवं
शशांक
दुबे
निवासी
मेहगांव
तहसील
धरमपुरी
जिला
धार
के
संबंध
में
ज्ञात
कि
16,
17,
18
तथा
19
अगस्त
को
थाना
धामनोद
पर
एक
झूठी
शिकायत
के
ऊपर
कार्रवाई
करते
हुए
दोनों
पिता
पुत्र
को
चार
दिनों
तक
प्रताड़ित
किया
गया।
दोनों
पिता
पुत्र
द्वारा
दिनांक
19
अगस्त
को
अपने
जीवन
लीला
मंडलेश्वर-कसरावद
नर्मदा
सेतु
से
छलांग
लगाकर
समाप्त
कर
ली।
इसका
सुसाइड
नोट
तथा
गाड़ी
एवं
चप्पल
व
जूते
मंडलेश्वर
थाना
द्वारा
19
अगस्त
को
रात्रि
10
बजे
अपनी
अभीरक्षा
में
ले
लिए।
पीड़ित
परिवार
द्वारा
19
से
26
तारीख
तक
धामनोद
थाना
के
संबंधित
समस्त
अधिकारियों
को
पिता-पुत्र
को
खोजने
तथा
मदद
की
गुहार
लगाने
पर
कोई
सहायता
नहीं
मिली।
26
अगस्त
को
पुत्र
शशांक
का
शव
मां
नर्मदा
के
धरमपुरी
क्षेत्र
में
प्राप्त
हुआ।
इसका
शव
परिक्षण
सिविल
अस्पताल
धरमपुरी
में
करने
के
पश्चात
27
अगस्त
को
दाह
संस्कार
करने
के
पश्चात
शाम
को
करीब
6
बजे
दाह
संस्कार
में
गए
समस्त
जनता
द्वारा
थाने
का
घेराव
किया
गया।
तब
एसडीओपी
द्वारा
आरोपियों
की
गिरफ्तारी
के
लिए
पुलिस
टीम
भेजी,
परंतु
पुलिस
विभाग
के
विरुद्ध
कोई
भी
कार्रवाई
नहीं
हुई।
पंडित
अजय
दुबे
का
शव
अभी
नर्मदा
नदी
में
मिला
था।
विरोध
के
बावजूद
भी
उचित
कार्रवाई
नहीं
करने
पर
प्रदेश
भर
में
आरोपियोंको
दंडित
किए
जाने
के
ज्ञापन
दिए
जा
रहे
हैं।
अभा
आद्यगोड़
बाविसा
ब्राह्मण
समाज
अध्यक्ष
ललित
दुबे,
अधिवक्ता
ललित
शुक्ला,
समाज
के
वरिष्ठ
प्रहलाद
जोशी,
श्रीकांत
जोशी,
पवन
जोशी
व
अन्य
पदाधिकारी
के
साथ
अभा
ब्राह्मण
समाज
मध्यप्रदेश
पुजारी
एवं
पुरोहित
तीर्थ
इकाई
प्रदेश
अध्यक्ष
जयप्रकाश
पुरोहित
अन्य
ब्राह्मण
शामिल
हुए।
एसडीएम
शिवम्
प्रजापति
और
एसडीओपी
रविंद्र
बोयट
ने
कहा
ब्राह्मण
समाज
एकत्रित
हुआ
है।
ज्ञापन
दिया
गया
जो
वरिष्ठ
कार्यालय
को
भेज
दिया
जाएगा।