MP News: शिक्षक दिवस पर भाजपा में शामिल होंगे निजी शिक्षक, वीडी शर्मा बोले- इच्छुक टीचर्स को सदस्यता दिलाएंगे

MP News: BJP State President VD Sharma praised the Congress leader, advised the workers to learn

वीडी
शर्मा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

शिक्षक
दिवस
के
अवसर
पर
भारतीय
जनता
पार्टी
(भाजपा)
ने
प्रदेश
भर
के
निजी
शिक्षकों
को
पार्टी
से
जोड़ने
की
रणनीति
तैयार
की
है।
प्रदेश
भाजपा
अध्यक्ष
वीडी
शर्मा
ने
इस
बात
की
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
दो
सितंबर
से
औपचारिक
रूप
से
शुरू
होने
वाले
सदस्यता
अभियान
में
निजी
शिक्षकों
को
बड़े
पैमाने
पर
भाजपा
की
सदस्यता
दिलाई
जाएगी।
उन्होंने
कहा
कि
स्वेच्छा
से
पार्टी
से
जुड़ने
वाले
शिक्षकों
को
सदस्यता
दिलाएंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos

वीडी
शर्मा
ने
कहा
कि
भाजपा
का
सदस्यता
अभियान
संगठन
का
पर्व
है,
जिसे
तेज
गति
से
संपन्न
किया
जा
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
हमारा
लक्ष्य
डेढ़
करोड़
सदस्य
बनाने
का
है,
जिसे
पार
करने
का
हमें
पूरा
विश्वास
है।
इस
सदस्यता
अभियान
के
जरिए
मध्य
प्रदेश
देशभर
में
इतिहास
बनाएगा।
उन्होंने
बताया
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
और
मुख्यमंत्री
मोहन
यादव
की
योजनाओं
से
लाभान्वित
लोगों
को
भी
इस
अभियान
में
शामिल
किया
जाएगा,
जो
कि
हर
बूथ
पर
पार्टी
की
ताकत
बनेंगे।


विज्ञापन


विज्ञापन

कांग्रेस
के
आरोपों
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
वीडी
शर्मा
ने
कहा
कि
जब
भी
हम
बात
करते
हैं,
तो
देश
में
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
गुड
गवर्नेंस
की
बात
करते
हैं।
उन्होंने
कांग्रेस
पर
निशाना
साधते
हुए
कहा
कि
आपके
प्रधानमंत्री
ने
देश
का
बंटवारा
कर
दिया
था।
अनुच्छेद
370
लगाकर
देश
की
एकता
अखंडता
पर
आक्रमण
किया
गया
था।
भाजपा
ने
डॉ.
श्यामा
प्रसाद
मुखर्जी
के
बलिदान
को
याद
किया
है
और
370
को
हटाकर
वह
कलंक
मिटा
दिया
गया
है। 

वीडी
शर्मा
ने
कांग्रेस
पर
तुष्टिकरण
और
छल-कपट
की
राजनीति
करने
का
आरोप
लगाया।
उन्होंने
कहा
कि
हम
सबका
विश्वास
जीतने
का
काम
कर
रहे
हैं,
जबकि
कांग्रेस
के
पास
केवल
नकारात्मक
राजनीति
का
आधार
बचा
है।
मध्य
प्रदेश
की
जनता
अब
कांग्रेस
की
असलियत
को
अच्छे
से
जान
चुकी
है।