UP: अर्थी पर मृत युवक का अचानक मुंह खुला, जिंदा समझ परिजन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे,डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि 12 months ago by cntrks शुक्लागंज में गंगाघाट कोतावाली क्षेत्र के मिश्रा कालोनी पक्का घाट पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अंतिम संस्कार के लिए लाए गए युवक का मुंह अचानक खुल गया।