Omkareshwar: भारी बारिश और आंधी ने गिराए कई पेड़, मोरटक्का-ओंकारेश्वर सड़क पर ट्रैफिक बाधित

Omkareshwar: Heavy rain and storm felled many trees, traffic disrupted on Moratakka-Omkareshwar road.

मोरटक्का-ओंकारेश्वर
मार्ग
पर
आंधी
से
कई
पेड़
गिर
गए।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

रविवार
को
मौसम
बदलने
से
तेज
बारिश
और
आंधी
चली।
इस
दौरान
मोरटक्का-ओंकारेश्वर
सड़क
मार्ग
पर
कई
बड़े
वृक्ष
धराशायी
हो
गई।
कई
घंटे
यातायात
प्रभावित
रहा।
पुलिस
ने
बड़ी
मशक्कत
के
बाद
सड़क
पर
गिरे
वृक्षों
को
हटवाकर
ट्रैफिक
सुचारु
कराया।


विज्ञापन

Trending
Videos

बता
दें
कि
आंधी
में
गिरे
पेड़ों
के
आसपास
कोई
भी
वाहन
नहीं
निकला,
नहीं
तो
बड़ी
जनहानि
हो
सकती
थी।
जानकारी
के
अनुसार
रविवार
को
6:30
बजे
अचानक
तेज
हवा
के
साथ
मूसलाधार
बारिश
होने
लगी।
सड़क
मार्ग
पर
दोनों
तरफ
लगे
सैकड़ों
वर्ष
पुराने
बड़े
वृक्ष
धराशायी
हो
गए।
इससे
ट्रैफिक
बाधित
हो
गई।
पुलिस
प्रशासन
ने
पहले
सड़क
मार्ग
पर
यातायात
को
रोक
दिया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन

सोमवार
को
सोमवती
अमावस्या
पर्व
को
देखते
हुए
पुलिस
एवं
स्थानीय
प्रशासन
ने
जेसीबी
की
मदद
वृक्षों
को
हटाया।
तब
जाकर
यातायात
सुचारु
हो
सका।
सोमवार
को
बड़ी
संख्या
में
श्रद्धालु
नर्मदा
स्नान
एवं
भगवान
ओंकारेश्वर,
ममलेश्वर
ज्योतिर्लिंग
महादेव
केदर्शन
करने
पहुंचेंगे।
क्षेत्र
में
लगातार
भयानक
बरसात
हो
रही
है।
नर्मदा
नदी
का
जलस्तर
भी
बढ़ा
हुआ
है।
बांध
के
गेट
भी
खुले
हुए
हैं।