Indore News:खाना खाने के बाद टहलने गए बुर्जुग की ट्रेन की टक्कर से मौत

Indore News:खाना खाने के बाद टहलने गए बुर्जुग की ट्रेन की टक्कर से मौत
Indore News:खाना खाने के बाद टहलने गए बुर्जुग की ट्रेन की टक्कर से मौत

सांकेतिक
फोटो


फोटो
:
social
media

विस्तार

इंदौर
के
लसुडि़या
क्षेत्र
में
ट्रेन
की
टक्कर
से
एक
बुर्जुग
की
मौत
हो
गई।
वे
रात
को
खाना
खाने
के
बाद
रेल
पटरी
के
अासपास
तफरी
कर
रहे
थे।
इस
दौरान
ट्रेन
आ गई
और वे
उसकी
चपेट
में
आ गए।
देर
रात
जब
वे
घर
नहीं
अाए
तो
बेटा
उन्हें
खोजने
निकला
तो
उनका
शव
रेलवे
क्रासिंग
के
पास
मिला।

लसुडिया
पुलिस
के
अनुसार
गणेश
पिता
दुलारचंद
चौहान
की
ट्रेन
की
टक्कर
से
मौत
हो
गई।
वे
रात
को
साढ़े
9
बजे
खाना
खाने
के
बाद
घर
से
घूमने
के
लिए
निकले
थे।
परिजनों
ने
बताया
कि
वे
रोज
रात
को
टहलते
है,
लेकिन
रात
12
बजे
तक
जब
वे
नहीं
लौटे
तो
बेटा
राहुल
पड़ोस
में
रहने
वाले
युवक
पप्पू
के
साथ
उन्हें
खोजने
निकले।
कुछ
देर
बाद
गणेश
उन्हें
रेलवे
पटरी
के
पास
लहुलुहान
हालत
में
दिखाई
दिए।
उनकी
सांस
भी
नहीं
चल
रही
थी।

परिजनों
ने
पुलिस
को
सूचना
दी।
पुलिस
सुसाइड
के
एंगल
से
भी
जांच
कर
रही
है,लेकिन
परिजनों
ने
कहा
कि
उनके
किसी
तरह
का
तनाव
नहीं
था,

कोई
उन्हें
बीमारी
थी।
जिसकी
वजह
से
वे
आत्महत्या
करे।
गणेश
हम्माली
करते
थे।
गुरुवार
रात
को
खाना
खाने
के
बाद
पहले
बाहर
बैैठकर
दोस्तों
से
बात
कर
रहे
थे।
उन्होंने
तब
एक
शादी
में
बिहार
जाने
का
जिक्र
भी
किया
था।
कुछ
देर
बाद
वे
टहलने
के
लिए
चले
गए,
लेकिन
फिर
नहीं
लौटे।


वेल्डिंग
करते
समय
गिरने
से
युवक
की
मौत

राऊ
क्षेेत्र
मेें
एक
निर्माणाधीन
दफ्तर
में
वेल्डिंग
करते
समय
गिरने
से
लखन
पिता
कन्हैैया
की
गिरने
से
मौत
हो
गई।
लखन
ऊंचाई
पर
एक
प्लाई
रखकर
वेेल्डिंग
कर
रहा
था।
इस
दौरान
प्लाई
टूट
गई
और लखन
नीचे
गिर
पड़ा।
इससे
उसके
सिर
में
गंभीर
चोट
आई।
साथी
उसे
एमवाय
अस्पताल
ले
गए,लेकिन
उपचार
के
दौरान
उसकी
मौत
हो
गई।