घटना का वीडियो बनाता रहा दरोगा: बारिश में कीचड़ के छींटे पड़ने पर बबाल, फायरिंग, तीन घायल, एक दबोचा

घटना का वीडियो बनाता रहा दरोगा: बारिश में कीचड़ के छींटे पड़ने पर बबाल, फायरिंग, तीन घायल, एक दबोचा
अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास 12 सितंबर को बारिश के दौरान तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार से सड़क पर गुजर रहे बाइक सवार के ऊपर कीचड़ उछल जाने को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर बाद में मारपीट, फायरिंग के साथ बवाल हो गया।