धर्म की रक्षा करूंगी, ओवैसी का किला ढहा दूंगी: हैदराबाद से BJP कैंडिडेट माधवी बोलीं- मुस्लिमों के लिए काम करती हूं, असद भाई मुश्किल में

धर्म की रक्षा करूंगी, ओवैसी का किला ढहा दूंगी: हैदराबाद से BJP कैंडिडेट माधवी बोलीं- मुस्लिमों के लिए काम करती हूं, असद भाई मुश्किल में

  • Hindi
    News

  • Db
    original
  • Hyderabad
    BJP
    Candidate
    Madhavi
    Latha
    Vs
    AIMIM
    Chief
    Asaduddin
    Owaisi
    |
    Lok
    Sabha
    Election


हैदराबाद
5
घंटे
पहले
लेखक:
देवांशु
तिवारी/हर्ष
पटेल

  • कॉपी
    लिंक

धर्म की रक्षा करूंगी, ओवैसी का किला ढहा दूंगी: हैदराबाद से BJP कैंडिडेट माधवी बोलीं- मुस्लिमों के लिए काम करती हूं, असद भाई मुश्किल में

‘हैदराबाद
ओवैसी
परिवार
का
कोई
गढ़
नहीं
है।
AIMIM
जिस
मिट्टी
से
बनी
है,
उसे
तोड़ना
मेरे
लिए
बहुत
आसान
है।
मैं
ओवैसी
को
चुनौती
नहीं
मानती।
ये
तय
है
कि
इस
बार
ओवैसी
साहब
की
छुट्टी
होने
वाली
है।’

ये
माधवी
लता
हैं।
तेलंगाना
की
हैदराबाद
सीट
से
BJP
की
उम्मीदवार।
तेलंगाना
में
13
मई
को
लोकसभा
चुनाव
की
वोटिंग
है।
पुराने
हैदराबाद
से
लेकर
नए
शहर
तक
माधवी
लता
की
चर्चा
है।
सड़क
किनारे
उनके
पोस्टर
लगे
हैं।
किसी
पर
‘कट्टर
हिंदू
शेरनी’
लिखा
है,
तो
किसी
में
माधवी
हाथ
जोड़े
खड़ी
हैं।

माधवी
कहती
हैं
कि
अगर
मेरे
हिंदू
भाई-बहन
एक
हो
गए
तो
असद