‘पाकिस्तान में दुश्मनों को मार रहा भारत’, गार्जियन की रिपोर्ट को MEA ने सिरे से नकारा

‘पाकिस्तान में दुश्मनों को मार रहा भारत’, गार्जियन की रिपोर्ट को MEA ने सिरे से नकारा
‘पाकिस्तान में दुश्मनों को मार रहा भारत’, गार्जियन की रिपोर्ट को MEA ने सिरे से नकारा


विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर

भारत
ने
पाकिस्तान
में
हत्या
की
साजिश
रचने
का
दावा
करने
वाली
रिपोर्ट
का
खंडन
किया
है.
विदेश
मंत्रालय
की
ओर
से
इन
दावों
को
पूरी
तरह
से
भारत
विरोधी
और
झूठा
बताया
गया
है.
विदेश
मंत्रालय
की
ओर
से
ये
प्रतिक्रिया
उन
दावों
के
बाद
आई
है,
जिसमें
कहा
गया
है
कि
भारत
की
खुफिया
एजेंसी
रॉ
साल
2020
से
अब
तक
पाकिस्तान
में
लगभग
20
हत्याओं
को
अंजाम
दे
चुकी
हैं.

ब्रिटिश
के
अखबार

गार्जियन
की
एक
रिपोर्ट
में
दावा
किया
गया
है
कि
भारतीय
खुफिया
एजेंसी
रॉ
लगातार
विदेशी
धरती
पर
आतंकवादियों
का
खात्मा
करने
के
लिए
एक
मिशन
के
तहत
काम
कर
रही
है.
रिपोर्ट
में
बताया
गया
है
कि
इसी
मिशन
के
तहत
खालिस्तान
आंदोलन
को
हवा
देने
वाले
सिख
अलगाववादियों
को
निशाना
बनाया
गया
था.
बताया
गया
है
कि
साल
2019
में
हुए
पुलवामा
हमले
के
बाद
से
ही
इस
मिशन
पर
भारतीय
खुफिया
एजेंसी
काम
कर
रही
है.
इसका
उद्देश्य
आतंकी
हमले
के
खतरे
को
पनपने
से
पहले
ही
खत्म
कर
देना
है.

विदेश
मंत्रालय
ने
आरोपों
का
किया
खंडन

विदेश
मंत्रालय
की
ओर
से

गार्जियन
की
एक
रिपोर्ट
का
पूरी
तरह
से
खंडन
किया
गया
है.
इसके
साथ
ही
विदेश
मंत्री
एस.
जयशंकर
के
पिछले
बयान
को
भी
दोहराया
गया
है,
जिसमें
उन्होंने
कहा
था
कि
विदेशी
धरती
पर
हुई
टारगेट
किलिंग
भारत
सरकार
की
नीति
के
अनुरूप
नहीं
है.
बता
दें
कि
पाकिस्तान
के
जांचकर्ताओं
ने
दावा
किया
था
कि
उनकी
धरती
पर
लगातार
हो
रही
हत्याओं
के
पीछे
भारतीय
खुफिया
एजेंसी
की
स्लीपर
सेल
का
हाथ
है.
पाकिस्तान
ने
कहा
था
कि
भारत
इस
पूरे
मिशन
को
संयुक्त
अरब
अमीरात
से
संचालित
कर
रहा
था.
यही
नहीं
पाकिस्तान
में
हत्याओं
को
अंजाम
देने
के
लिए
स्थानीय
अपराधियों
या
जिहादियों
को
नियुक्त
किया
गया
था.