MP News: वीरा राणा के कार्यकाल का आज अंतिम दिन, मुख्य सचिव की दौड़ में राजेश राजौरा सबसे आगे

MP News: Today is the last day of Veera Rana's tenure, Rajesh Rajoura is in the lead in the race for Chief Sec

सीएम
डॉ.
यादव
के
साथ
आईएएस
डॉ.
राजेश
राजौरा


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
की
मुख्य
सचिव
वीरा
राणा
सोमवार
को
सेवानिवृत्त
हो
रही
हैं।
प्रदेश
को
सोमवार
को
ही
नया
मुख्य
सचिव
मिल
सकता
है।
हालांकि,
नया
मुख्य
सचिव
कौन
होगा
इसका
खुलासा
अभी
नहीं
हो
सका
है,
लेकिन
यह
माना
जा
रहा
है
कि
मुख्यमंत्री
के
अपर
मुख्य
सचिव
डॉ.
राजेश
राजौरा
ही
प्रदेश
के
अगले
मुख्य
सचिव
होंगे। राजौरा
के
अलावा
वरिष्ठ
आईएएस
अधिकारी
अनुराग
जैन
और
वरिष्ठ
आईएएस
मोहम्मद
सुलेमान
हैं,
वे
भी
सीएस
पद
की
रेस
में
शामिल
हैं।
ऐसे
में
अगर
सुलेमान
को
मुख्य
सचिव
नहीं
बनाया
जाता
है
तो
उन्हें
मंत्रालय
से
बाहर
पदस्थ
करना
पड़ेगा।
वर्तमान
में
सुलेमान
कृषि
उत्पादन
आयुक्त
के
साथ
कर्मचारी
चयन
मंडल
के
अध्यक्ष
हैं।


विज्ञापन

Trending
Videos

मुख्य
सचिव
के
प्रबल
दावेदार
और
मोहम्मद
सुलेमान
से
वरिष्ठ
एमपी
कैडर
के
आईएएस
अनुराग
जैन
केंद्र
में
प्रतिनियुक्ति
पर
पदस्थ
हैं।
अनुराग
जैन
को
वापस
होम
कैडर
भेजने
के
लिए
पीएमओ
के
साथ
केंद्रीय
कार्मिक
मंत्रालय
की
सहमति
जरूरी
है।
इसमें
एक
सप्ताह
से
अधिक
समय
लगता
है,
ऐसे
में
अब
उनकी
संभावना
कम
ही
है।
इसलिए
अब
माना
जा
रहा
है
कि
डॉ.
राजेश
राजौरा
ही
मध्य
प्रदेश
के
अगले
मुख्य
सचिव
होंगे।
हालांकि
अभी
अनुराग
जैन

एसएन
मिश्रा
के
नाम
की
चर्चा
चल
रही
है।
इसका
फैसला
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
को
करना
है।
कहा
जा
रहा
है
कि
सोमवार
को
दोपहर
बाद
नए
मुख्य
सचिव
को
लेकर
आदेश
जारी
हो
सकते
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन


राजौरा
रहे
कई
महत्वपूर्ण
पदों
पर 

भारतीय
प्रशासनिक
सेवा
(आईएएस)
के
1990
बैच
के
अधिकारी
डॉ.
राजेश
राजौरा
फिलहाल
मुख्यमंत्री
कार्यालय
में
अपर
मुख्य
सचिव
हैं।
डॉ.
राजौरा
गृह
विभाग
में
अपर
मुख्य
सचिव
समेत
कई
विभागों
में
रह
चुके
हैं।
वह
धार,
बालाघाट,
उज्जैन
और
इंदौर
जिले
में
कलेक्टर
भी
रह
चुके
हैं।
राजौरा
का
कार्यकाल
2027
तक
है। 


संजय
शुक्ला
होंगे
पावर
फुल 

राजौरा
के
मुख्य
सचिव
बनने
पर
मुख्यमंत्री
के
प्रमुख
सचिव
संजय
शुक्ला
मुख्यमंत्री
कार्यालय
के
प्रमुख
हो
सकते
है। 
मुख्यमंत्री
कार्यालय
में
पदस्थ
प्रमुख
सचिव
संजय
शुक्ला
को
मुख्यमंत्री
सचिवालय
का
अपर
मुख्य
सचिव
भी
बनाया
जा
सकता
है,
क्योंकि
अभी
इसी
पद
पर
राजौरा
हैं,
जिनके
मुख्य
सचिव
बनते
ही
यह
पद
रिक्त
हो
जाएगा। वर्तमान
मुख्य
सचिव
वीरा
राणा
का
पुनर्वास
होना
तय
माना
जा
रहा
है।
कहा
जा
रहा
है
कि
वीरा
राणा
को
मध्य
प्रदेश
राज्य
निर्वाचन
आयोग
का
आयुक्त
बनाया
जा
सकता
है।