Triple Talaq: एक दशक तक बच्चा पैदा नहीं किया, बीवी से बोला- एडॉप्ट कर लेंगे…और अब गुमनामी के लिए छोड़ दिया

MP News Chhatarpur husband gave triple talaq to his wife over phone

पीड़ित
महिला


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

देश
में
मुस्लिम
समुदाय
की
महिलाओं
की
दशा
सुधारने
के
लिए
देश
के
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
द्वारा
तीन
तलाक
कानून
बनाया
गया
था,
जिसे
महिलाओं
द्वारा
जश्न
के
साथ
स्वागत
किया
गया
था।
शुरुआती
दौर
में
इसके
सार्थक
नतीजे
भी
देखने
को
मिले।
लेकिन
छतरपुर
जिले
में
एक
मुस्लिम
युवक
प्रधानमंत्री
के
तीन
तलाक
कानून
को
ठेंगा
दिखा
रहा
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos

बता
दें
कि
युवक
द्वारा
पहले
मारपीट
कर
महिला
को
घर
से
निकाला
गया
और
बाद
में
मौखिक
तलाक
देकर
दूसरी
जगह
निकाह
कर
लिया।
वहीं,
अब
इसके
बाद
महिला
एसपी
आफिस
न्याय
की
गुहार
लगाते
पहुंची
है,
जहां
उनके
साथ
समाजसेवी
एवं
राष्ट्रीय
मानव
अधिकार
सेवा
संगठन
की
जिला
अध्यक्ष
नेहा
सिंह
भी
थीं।


विज्ञापन


विज्ञापन

पुलिस
अधीक्षक
कार्यालय
आवेदन
लेकर
पहुंची
सोफिया
यासमीन
ने
बताया
कि
उसका
विवाह
21
जनवरी
2014
को
धूमधाम
के
साथ
शहर
के
संस्कार
वाटिका
मैरिज
गॉर्डन
से
हुआ
था।
पिता
द्वारा
हैसियत
के
अनुसार
तकरीबन
15
से
18
लाख
रुपये
की
शादी
की
गई।
शादी
के
कुछ
समय
तक
तो
सब
कुछ
ठीक-ठाक
रहा।
लेकिन
उसके
बाद
पति
अब्दुल
वाहिद
उर्फ
गुड्डू,
सास
नजमा
खातून,
देवर
सद्दाम
हुसैन
और
ननद
नगमा
खातून,
असमा
खातून
द्वारा
दहेज
सहित
अन्य
मांगें
करते
हुए
शारीरिक
एवं
मानसिक
रूप
से
परेशान
करना
शुरू
कर
दिया
गया।
कई
बार
पीड़ित
महिला
थाने
से
लेकर
कोर्ट
तक
गई,
लेकिन
फिर
राजीनामा
करने
के
बाद
ससुराली
जनों
द्वारा
महिला
को
प्रताड़ित
किया
गया
और
करीब
ढाई
साल
पहले
मारपीट
कर
उसे
घर
से
निकाल
दिया
गया।


नहीं
किए
बच्चे
पैदा,
फोन
पर
ही
बोला
तीन
तलाक

महिला
के
मुताबिक,
शादी
के
बाद
से
लेकर
अब
तक
(10
साल
गुजरने
के
दौरान)
उसने
उससे
बच्चे
पैदा
नहीं
नहीं
किए।
हम
कहते
थे
तो
वह
कहता
था
वह
बच्चे
नहीं
चाहता
और
अगर
जरूरत
पड़ी
तो
हम
बच्चा
एडॉप्ट
कर
लेंगे,
जिससे
प्रतीत
होता
है
कि
वह
प्लानिंग
के
साथ
ऐसा
कर
रहा
था।
और
अब
उसने
मुझे
तलाक
कहकर
चुपचाप
निकाह
कर
लिया।
मैंने
जब
उससे
बात
की
तो
उसने
फोन
पर
भी
तीन
बार
तलाक
बोलकर
मामले
से
पल्ला
झाड़
लिया।

कर
लिया
दूसरा
निकाह

वहीं,
अब
महिला
के
मुताबिक
अजयगढ़
तहसील
के
अमर्छी
गांव
में
रहने
वाली
लड़की
के
साथ
दूसरा
निकाह
कर
लिया
है,
जिसके
निकाह
के
दस्तावेज
भी
महिला
के
पास
हैं।
महिला
के
मुताबिक,
ससुराल
पक्ष
के
लोगों
द्वारा
कई
बार
उनके
पिता
मां
के
साथ
भी
मारपीट
की
गई
और
लगातार
जान
से
मारने
की
धमकियां
देते
रहते
हैं।
इसके
अलावा
लगातार
तलाक
भी
मांग
रहे
हैं।
महिला
पुलिस
अधीक्षक
को
शिकायती
आवेदन
देते
हुए
अपने
और
अपने
माता-पिता
की
जान
माल
की
सुरक्षा
की
गुहार
लगाते
हुए
मांग
की
है
कि
ऐसे
आरोपियों
के
खिलाफ
कड़ी
से
कड़ी
कार्रवाई
की
जाए।