Katni News: नाबालिग संग अपहरण और दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय से भेजे गए जेल

Katni News All three accused of kidnapping and raping minor arrested sent to jail from court

आरोपी
गिरफ्तार


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश
के
कटनी
जिले
में
घर
से
सब्जी
लेने
निकली
युवती
का
अज्ञात
तत्वों
द्वारा
अपहरण
कर
लिया
गया
था।
मामले
पर
बरही
पुलिस
में हड़कंप
मच
गया
था।
घटना
की
जानकारी
लगते
ही
टीआई
शैलेंद्र
यादव
ने
नाबालिग युवती
के
लापता
होने
की
FIR
दर्ज
करते
ही घटना
से
एसडीओपी
कृष्णपाल
सिंह
सहित
पुलिस
अधीक्षक
अभिजीत
रंजन
को
अवगत
कराया
था।
उसके
बाद
एसपी
के
निर्देशन
पर
टीम
गठित
कर
दस्तयाब
के
आदेश
दिए
गए
थे।


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
मुताबिक,
17
वर्षीय
नाबालिग युवती
घर
से
सब्जी
लेने
का
बोलकर
निकली
थी।
लेकिन
देर
शाम
तक
वापस
घर

आने
पर
परिजनों
ने
उसकी
तलाश
करने
के
बाद
एफआईआर
दर्ज
करवाई
थी।एसडीओपी
कृष्णपाल
सिंह
ने
बताया
कि
नाबालिग के
गायब
होते
ही
परिजनों
द्वारा
कुछ
लोगों
पर
शंका
जाहिर
की
गई
थी।
उनको
हिरासत
में
लेते
हुए
पूछताछ
की
गई
तो
पता
चला
युवती
कैमोर
के
ग्राम
हरैया
में
रहने
का
पता
चला
और
महिला
पुलिस
के
साथ
पहुंची
बरही
पुलिस
ने
युवती
को
दस्तयाब
करते
बयान
लेने
पर
युवती
ने
अपने
साथ
हुए
दुष्कर्म
की
जानकारी
दी।


विज्ञापन


विज्ञापन

पूरे
मामले
पर
बरही
पुलिस
ने
युवती
के
बताए
अनुसार
अपराह्न
दुष्कर्म
सहित
पॉक्सो एक्ट
बढ़ाते
हुए
मुख्य
आरोपी
संतोष
चौधरी
को
रीवा
से
गिरफ्तार
किया।
वहीं,
कटनी
के
छिदहाई
पिपरिया
से
सत्यम
कोल
और
20
वर्षीय
सुषमा
कोल
को
पकड़ते
हुए
न्यायालय
के
समक्ष
पेश
किया
है।
जहां
से
उन्हें
जेल
भेजा
गया।