Singrauli Viral Video: सरपंच पति की दबंगई…भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर युवक को लाठी-डंडे से पीटा

Singrauli Viral Video Dominance Sarpanch husband Young man beaten with sticks for complaining about corruption

मारपीट
वीडियो
वायरल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सिंगरौली
जिले
में
एक
युवक
के
साथ
लाठी-डंडे
से
मारपीट
का
वीडियो
सामने
आया
है।
वीडियो
रविवार
शाम
का
बताया
जा
रहा
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
बरगवां
थाना
क्षेत्र
के
दादर
ग्राम
पंचायत
के
कामों
में
हुए
भ्रष्टाचार
की
शिकायत
करने
पर
सरपंच
पति
ने
पिता
और
अपने
भाइयों
के
साथ
मिलकर
युवक
से
मारपीट
की।


विज्ञापन

Trending
Videos

पीड़ित
भागीरथी
विश्वकर्मा
ने
बताया
कि
ग्राम
पंचायत
में
हुए
निर्माण
कार्यों
में
अनियमितताओं
की
शिकायत
उसने
जनपद
सीईओ
सहित
अलग-अलग
अधिकारियों
से
की
थी।
रविवार
को
जनपद
चितरंगी
से
अधिकारी
जांच
करने
आए
थे।
इसी
बात
से
नाराज
होकर
सरपंच
सुरतनिया
देवी
के
पति
मनोज
प्रजापति
ने
पिता
और
भाइयों
के
साथ
मिलकर
पिटाई
की।
आरोप
है
कि
उन्होंने
पीड़ित
को
फर्जी
धाराओं
में
फंसाने
की
धमकी
भी
दी
है।
वहीं,
बरगवां
थाना
पुलिस
ने
पीड़ित
की
शिकायत
पर
मामला
दर्ज
कर
लिया
गया
है
और
कार्रवाई
की
जा
रही
है।


विज्ञापन


विज्ञापन