Sanjhi Mahotsav Ujjain: महाकाल के आंगन में चित्रकला के साथ हुआ नारदीय कीर्तन और नौका विहार, देखें तस्वीरें

श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
में
प्रतिवर्षानुसार
इस
वर्ष
भी
उमा
सांझी
महोत्सव
2024
के
आयोजन
के
तहत
चित्रकला
प्रतियोगिता
का
आयोजन
किया
गया,
जो
की
दो
वर्गों
में
आयोजित
की
गई।
 
इसमें
कनिष्ठ
वर्ग
(कक्षा
एक
से
सात)
में
प्रथम
पुरस्कार
आदित्यनारायन
नायक,
द्वितीय
पुरस्कार
वेदांत
शोभाकार

तृतीय
पुरस्कार
कुमारी
चाहत
गोयल
ने
प्राप्त
किया। 
 
इसी
प्रकार
वरिष्ठ
वर्ग
में
(कक्षा
आठ
से
12)
में
प्रथम
पुरस्कार
कुमारी
एकता
सिंह,
द्वितीय
पुरस्कार
कुमारी
स्तुति
पांडे

तृतीय
पुरस्कार
कुमारी
मनस्वी
शोभाकार
ने
प्राप्त
किया।
श्री
महाकालेश्वर
मंदिर
के
पुजारी
भारत
शर्मा
ने
निर्णायक
के
रूप
में
उपस्तिथ
थे।
सायं
को
ग्वालियर
से
पधारे
श्री
समर्थ
बालकृष्ण
धोलीबुवा
जी
द्वारा
नारदीय
कीर्तन
हुआ।
सभा
मंडप
में
प्राचीन
शिला
पर
रंग
महल
की
रंगोली
बनायी
गई,
जिसको
सत्यनारायण
जोशी,
मुकेश
शर्मा,
भूषण
व्यास,
सुभाष
शर्मा,
संदीप
शर्मा,
नवनीत
शर्मा,
रूपम
शर्मा,
गोपाल
शर्मा,
अक्षय
शर्मा,
अनंतनारायण
शर्मा
आदि
द्वारा
रंगोली
का
निर्माण
किया
गया।