ठाकुरद्वारा बवाल: लोकेश को दी गई श्रद्धांजलि… अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिजनों ने नहीं ले सकी बयान पुलिस

ठाकुरद्वारा बवाल: लोकेश को दी गई श्रद्धांजलि… अस्थियां गंगा में विसर्जित, परिजनों ने नहीं ले सकी बयान पुलिस
गांव तरफ दलपत में रविवार को लोकेश के आवास पर उसके तीजे की रस्म अदा की गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लोकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों ने हरिद्वार ले जाकर लोकेश की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर दिया।