निवाड़ी
बीएमओ
ने
एक
वीडियो
जारी
करते
हुए
कहा
कि
मुझे
और
मेरे
परिवार
को
बदनाम
करने
के
लिए
झूठी
व्हाट्सएप
चैट
जा
की
गई
है।
दरअसल,
निवाड़ी
बीएमओ
आरसी
मलारिया
और
उनके
अंडर
में
काम
करने
वाली
उनकी
प्रेमिका
का
प्रेम
प्रसंग
चल
रहा
था।
जिसका
चैट
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुआ
था।
इसके
बाद
स्थानीय
कर्मचारियों
ने
आरोप
लगाते
हुए
निवाड़ी
कलेक्टर
से
शिकायत
भी
की
थी।
चैट
वायरल
होने
के
बाद
जब
वह
सोशल
मीडिया
की
सुर्खियां
बना
तो
निवाड़ी
बीएमओ
ने
सोमवार
की
सुबह
एक
वीडियो
संदेश
जारी
किया
है।
जिसमें
उन्होंने
कहा
कि
व्हाट्सएप
चैट
फर्जी
है
और
उसको
क्रिएट
करके
वायरल
किया
गया
है,
जिससे
उनकी
पद
प्रतिष्ठा
धूमल
हुई
है
और
उनको
बदनाम
करने
के
लिए
षडयंत्र
किया
गया
है।
पुलिस
अधीक्षक
को
दिया
आवेदन
निवाड़ी
बीएमओ
आरसी
मलारिया
ने
कहा
कि
उन्होंने
इसकी
लिखित
में
एक
शिकायत
निवाड़ी
के
पुलिस
अधीक्षक
को
दी
है
और
गुहार
लगाई
है
कि
इस
पूरे
मामले
की
जांच
करके
यह
पता
किया
जाए
कि
किस
व्यक्ति
द्वारा
उनका
फेक
चैट
बनाकर
के
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
किया
गया
है
और
मुझे
बदनाम
करने
के
लिए
षड्यंत्र
किसने
रचा
है।
उन्होंने
इसकी
लिखित
शिकायत
निवाड़ी
पुलिस
अधीक्षक
से
की
है
और
उन्हें
उम्मीद
है
कि
निवाड़ी
पुलिस
अधीक्षक
इस
पूरे
मामले
का
पर्दाफाश
करेंगे
वायरल
चैट
में
दिया
था
प्रेमिका
को
भरोसा
निवाड़ी
बीएमओ
की
जो
अपनी
प्रेमिका
के
साथ
व्हाट्सएप
की
चैट
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुई
थी,
उसमें
वह
अपनी
प्रेमिका
को
भरोसा
देते
हुए
नजर
आते
हैं
और
कहते
हैं
कि
तुम्हें
किसी
बात
की
चिंता
नहीं
करना
है।
अगर
कोई
स्टाफ
वाला
तुम्हारा
विरोध
करेगा
तो
उसको
हम
बाहर
का
रास्ता
दिखा
देंगे,
यानी
कि
उसका
ट्रांसफर
दूसरे
जिले
में
करवा
देंगे
और
तुम्हें
भोपाल
ले
जाकर
के
संविदा
में
नियुक्ति
कर
दी
जाएगी।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
कई
गंदी
बातें
लिखी
हैं।
फिलहाल
इस
मामले
को
लेकर
टीकमगढ़
और
निवाड़ी
जिले
के
सीएमचओ
डॉक्टर
एसआर
रोशन
ने
भी
मामले
को
संज्ञान
में
लिया
था
और
उन्होंने
कहा
था
कि
अगर
चैट
वायरल
हुआ
तो
निश्चय
ही
इसकी
जांच
कराएंगे।