जिले
के
दिगौड़ा
गांव
के
पास
निकली
नदी
में
मछली
मारने
गए
एक
व्यक्ति
की
टैक्सी
पलटने
से
मौत
हो
गई
है।
वहीं
मृतक
के
परिजनों
ने
हत्या
का
आरोप
लगाया
हैं,
जिसका
आज
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
में
पोस्टमार्टम
किया
गया।
मृतक
के
परिजनों
ने
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
मृतक
जगदीश
कुशवाहा
को
गांव
के
रहने
वाले
उसके
कुछ
साथी
मछली
मारने
के
लिए
गांव
के
पास
निकली
नदी
पर
टैक्सी
में
बैठाकर
ले
गए
थे,
जहां
पर
उन्होंने
मृतक
को
दारू
पिलाई
और
उसकी
हत्या
कर
दी।
इसके
बाद
उसको
एक्सीडेंट
का
रूप
दे
दिया।
मृतक
के
भाई
ने
बताया
कि
यह
सभी
लोग
6
संख्या
में
थे,
जो
मेरे
भाई
को
मछली
मारने
के
लिए
नदी
पर
ले
गए
थे,
लेकिन
लौटते
समय
इन्होंने
बिजरावान
रोड
पर
टैक्सी
को
पलटा
हुआ
दिखा
दिया,
जो
गलत
है।
जबकि
इन
सभी
लोगों
ने
उसे
पहले
शराब
पिलाई
इसके
बाद
उसकी
हत्या
कर
दी।
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
में
हुआ
पोस्टमार्टम
घटना
के
बाद
इसकी
सूचना
दिगौड़ा
पुलिस
थाने
को
दी
गई।
पुलिस
ने
पंचनामा
की
कार्रवाई
करने
के
बाद
लाश
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
भेजा,
जहां
सोमवार
की
दोपहर
उसका
पोस्टमार्टम
होने
के
बाद
लाश
परिजनों
के
सुपुर्द
कर
दिया
गया
है।
पुलिस
ने
एक्सीडेंट
का
मामला
किया
दर्ज
दिगौड़ा
पुलिस
थाने
के
प्रधान
आरक्षक
विजय
सिंह
घोष
ने
दूरभाष
पर
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि
बिजरावन
रोड
पर
सोमवार
की
सुबह
एक
टैक्सी
पलट
गई
थी,
जिसमें
गांव
के
रहने
वाले
व्यक्ति
की
मौत
हो
गई
थी।
उन्होंने
बताया
कि
इस
मामले
में
पुलिस
ने
पंचनामा
की
कार्रवाई
करने
के
बाद
लाश
को
पोस्टमार्टम
के
लिए
टीकमगढ़
जिला
चिकित्सालय
भेज
दिया
था
और
इस
मामले
में
टैक्सी
चालक
पप्पू
कुशवाहा
के
खिलाफ
दिगौड़ा
पुलिस
थाने
में
मामला
दर्ज
किया
गया
है।