
भाजपा
जिलाध्यक्ष
चिंटू
वर्मा,
मंत्री
विजयवर्गीय
के
साथ।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
नवदुर्गा
में
इंदौर
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
आयोजन
होते
है।
गरबा
पांडालों
में
गरबे
भी
होते
है।
इन
पांडालों
में
गैर
हिन्दू
युवकों
की
एंट्री
को
रोकने
के
लिए
भाजपा
जिलाध्यक्ष
चिंटू
वर्मा
ने
एक
बयान
दिया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
उन्होंने
कहा
है
कि
गरबा
पांडालों
में
गरबे
करने
वाले
युवको
को
गोमूत्र
का
अचमन
कराए।
हिन्दू
युवक
होंगे
तो
उन्हें
गौमूत्र
पीने
पर
आपत्ति
नहीं
होंगे,
लेकिन
गैर
हिन्दू
युवक
यह
नहीं
कर
पाएंगे
और उन्हें
रोकना
आसान
हो
जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्मा
ने
कहा
कि
आधार
कार्ड
एडिट
हो
जाते
है।
नकली
कार्ड
भी
बना
लिए
जाते
है।
गरबा
पांडालों
में
आने
के
लिए
गैर
हिन्दू
तिलक
भी
लगा
लेते
है।
इससे
लव
जेहाद
को
बढ़ावा
मिलता
है।
वर्मा
ने
गरबा
आयोजकों
से
अपील
करते
हुए
कहा
कि
वे
पांडालों
में
आने
वाले
युवकों
को
गोमूत्र
का
अचमन
करा
कर
ही
एंट्री
दी।
इससे
आयोजन
की
भी
शुद्धता
बनी
रहेगी।
आपको
बता
दे
कि
इंदौर
में
नवदुर्गा
उत्सव
के
दौरान
हिन्दू
संगठनों
की
टोलियां
पांडालों
के
आसपास
निगरानी
रखती
है
और आयोजनों
में
संदिग्ध
लोगों
के
नजर
आने
पर
उनके
आधार
कार्ड
व
अन्य
जानकारी
जुटाती
है।
गैर
हिन्दू
युवकों
की
एंट्री
को
लेकर
विधायक
उषा
ठाकुर
भी
कह
चुकी
है
कि
जब
मुस्लिम
समाज
मूर्ति
पूजा
नहीं
मानता
है
तो
फिर
समाज
के
युवक
गरबा
पांडालों
में
गरबे
करने
क्यों
आते
है।
इंदौर
में
दस
स्थानों
पर
फ्री
स्टाइल
गरबे
होते
है
और
देखने
वालों
को
भी
गरबा
करने
की
सुविधा
रहती
है।