Earthquake: मध्य प्रदेश के बैतूल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, महाराष्ट्र का अमरावती रहा केंद्र

Earthquake: Earthquake tremors felt in Betul, Madhya Pradesh, Amravati in Maharashtra was the epicenter.

बैतूल
में
महसूस
हुए
भूकंप


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश के
बैतूल
में
सोमवार
दोपहर
को
बैतूल
जिले
के
अलग-अलग
हिस्सों
में
भूकंप
के
हल्के
झटके
महसूस
किए
गए,
जिससे
लोग
डर
के
मारे
घरों
से
बाहर
निकल
आए।
भूकंप
का
सबसे
अधिक
प्रभाव
अमरावती
में
देखा
गया,
जबकि
बैतूल
के
भैंसदेही
और
भीमपुर
ब्लॉक
में
भी
कंपन
महसूस
किया
गया।
भूकंप
की
तीव्रता
मध्यम
बताई
गई
है
और
इसका
केंद्र
महाराष्ट्र
का
अमरावती
बताा
गया। 


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार,
बैतूल
जिले
के
भैंसदेही,
भीमपुर
और
आठनेर
क्षेत्रों
में
सोमवार
दोपहर
करीब
1:37
बजे
भूकंप
के
झटके
आए।
धरती
में
अचानक
हुए
कंपन
से
लोग
सतर्क
हो
गए
और
तुरंत
घरों
से
बाहर
निकल
गए।
भूकंप
के
झटकों
के
बारे
में
लोग
आपस
में
चर्चा
करते
रहे
और
सोशल
मीडिया
पर
भी
इस
घटना
को
लेकर
पोस्ट्स
की
बाढ़

गई।


विज्ञापन


विज्ञापन

कुनखेड़ी
निवासी
वासनिक
और
पंडी
बाबूजी
ने
बताया
कि
उन्होंने
1:37
बजे
के
आसपास
धरती
में
हल्का
कंपन
महसूस
किया,
जिसके
बाद
आस-पास
के
लोग
घबराकर
घरों
से
बाहर

गए।
उन्होंने
अमरावती
के
अपने
परिचितों
से
भी
संपर्क
किया,
जिन्होंने
भी
झटकों
की
पुष्टि
की।
हालांकि
भूकंप
के
झटके
कुछ
ही
सेकंड
के
लिए
महसूस
किए
गए
थे,
लेकिन
किसी
प्रकार
की
जनहानि
की
कोई
खबर
नहीं
है।
भैंसदेही
क्षेत्र,
जो
महाराष्ट्र
की
सीमा
से
सटा
है,
वहां
सबसे
ज्यादा
झटके
महसूस
किए
गए।

दामजीपुरा
और
कुनखेड़ी
के
ग्रामीणों
ने
भी
भूकंप
के
झटके
महसूस
किए।
दामजीपुरा
के
वासनिक
ने
बताया
कि
लगभग
डेढ़
से
दो
बजे
के
बीच
अचानक
धरती
में
हल्का
कंपन
हुआ,
जो
कुछ
सेकंड
तक
रहा
और
फिर
बंद
हो
गया।
इसके
बाद
से
ही
भूकंप
की
खबर
सोशल
मीडिया
पर
तेजी
से
फैलने
लगी,
और
लोग
एक-दूसरे
से
घटना
की
जानकारी
लेते
रहे।
हालांकि
भूकंप
से
किसी
प्रकार
की
बड़ी
क्षति
की
सूचना
नहीं
मिली
है,
लेकिन
कई
लोगों
ने
भूकंप
के
केंद्र
के
आसपास
हल्के
झटके
महसूस
किए।