धुंध की चादर में छिपा ताज: दिवाली के बाद आगरा की हवा हुई खराब, ताजनगरी में बढ़ गया प्रदूषण 10 months ago by cntrks एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) शुक्रवार सुबह खराब कैटेगिरी में है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से बुजुर्गों, अस्थमा और हृदय रोगियों को परेशानी हो रही है।