हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत: अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा

हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत: अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा


हैदराबाद
10
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत: अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा


अभिषेक
शर्मा
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुने
गए।

सनराइजर्स
हैदराबाद
(SRH)
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग-2024
में
होमग्राउंड
पर
लगातार
दूसरा
मुकाबला
जीत
लिया
है।
टीम
ने
सीजन
के
18वें
मैच
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK)
को
6
विकेट
से
हराया।
चेन्नई
सीजन
में
लगातार
दूसरा
मैच
हारी
है।
इस
हार
के
बावजूद
CSK
पॉइंट्स
टेबल
के
तीसरे
नंबर
पर
बरकरार
है,
जबकि
SRH
इस
जीत
के
साथ
5वें
नंबर
पर

गई
है।

राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
स्टेडियम
में
शुक्रवार
को
हैदराबाद
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
चेन्नई
ने
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
165
रन
का
स्कोर
बनाया।
166
रन
का
टारगेट
हैदराबाद
ने
18.1
ओवर
में
4
विकेट
पर
हासिल
कर
लिया।
अभिषेक
शर्मा
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।

अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जमाए।


अभिषेक
शर्मा
ने
12
बॉल
पर
37
रन
की
आतिशी
पारी
खेली।
उन्होंने
तीन
चौके
और
चार
छक्के
जमाए।


प्लेयर्स
परफॉर्मेंस:
मार्करम
की
चौथी
फिफ्टी,
शर्मा-हेड
ने
तेजी
से
रन
बनाए

चेन्नई
के
कप्तान
ऋतुराज
गायकवाड
ने
21
बॉल
पर
26
रन
बनाए,
जबकि
रचिन
रवींद्र
9
बॉल
पर
12
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
फिर
शिवम
दुबे
ने
24
बॉल
पर
45
रन
की
पारी
खेली।
अजिंक्य
रहाणे
ने
35
रन
का
योगदान
दिया।
आखिर
में
रवींद्र
जडेजा
ने
नाबाद
31
रन
बनाए।
हैदराबाद
से
भुवनेश्वर
कुमार,
टी
नटराजन,
पैट
कमिंस,
शाहबाज
अहमद
और
जयदेव
उनादकट
को
एक-एक
विकेट
मिला।

जवाबी
पारी
में
हैदराबाद
के
पूर्व
कप्तान
ऐडन
मार्करम
ने
36
बॉल
पर
50
रन
बनाए।
इम्पैक्ट
प्लेयर
ट्रैविस
हेड
31
रन
बनाकर
आउट
हुए।
अभिषेक
शर्मा
ने
12
बॉल
पर
37
रन
की
विस्फोटक
पारी
खेली।
चेन्नई
से
मोइन
अली
ने
2
विकेट
लिए।


CSK
की
हार
के
कारण


  • ओपनर्स
    नहीं
    चले

    चेन्नई
    के
    ओपनर्स
    मुकाबले
    में
    खास
    प्रदर्शन
    नहीं
    कर
    सके।
    रचिन
    रवींद्र
    25
    रन
    के
    टीम
    स्कोर
    पर
    12
    रन
    बनाकर
    आउट
    हुए,
    जबकि
    कप्तान
    ऋतुराज
    गायकवाड
    26
    रन
    ही
    बना
    सके।
    वे
    54
    रन
    के
    स्कोर
    पर
    पवेलियन
    लौट
    गए।
    अजिंक्य
    रहाणे
    भी
    30
    बॉल
    पर
    116.67
    के
    स्ट्राइक
    रेट
    से
    35
    रन
    ही
    बना
    सके।
    ऐसे
    में
    मिडिल
    ऑर्डर
    के
    बैटर्स
    पर
    दबाव
    आया।

  • शिवम
    दुबे
    का
    विकेट

    54
    पर
    दो
    विकेट
    गंवाने
    के
    बाद
    रहाणे
    और
    शिवम
    दुबे
    ने
    टीम
    की
    बिखरती
    पारी
    संभाली।
    दोनों
    ने
    39
    बॉल
    पर
    65
    रन
    ही
    जोड़े
    थे
    कि
    पैट
    कमिंस
    ने
    स्लोअर
    बाउंसर
    पर
    शिवम
    दुबे
    को
    भुवनेश्वर
    कुमार
    के
    हाथों
    कैच
    कराया।
    जब
    दुबे
    आउट
    हुए
    तब
    टीम
    का
    स्कोर
    13.3
    ओवर
    में
    119
    था।

  • आखिर
    2
    ओवर
    में
    एक्सीलिरेट
    नहीं
    कर
    सके,
    20
    रन
    कम
    बनाए

    14वें
    ओवर
    की
    तीसरी
    बॉल
    पर
    दुबे
    के
    आउट
    होने
    से
    आखिरी
    6
    ओवर्स
    में
    चेन्नई
    का
    स्कोरिंग
    रेट
    कम
    हुआ।
    यहां
    से
    टीम
    45
    रन
    ही
    बना
    सकी।

  • पहले
    ओवर
    में
    कैच
    ड्रॉप

    मोइन
    अली
    ने
    हैदराबाद
    की
    पारी
    के
    पहले
    ओवर
    की
    दूसरी
    बॉल
    पर
    ट्रैविस
    हेड
    का
    कैच
    छोड़ा।
    यह
    ओवर
    दीपक
    चाहर
    डाल
    रहे
    थे।
    जीवनदान
    मिलने
    के
    बाद
    हेड
    ने
    24
    बॉल
    पर
    31
    रन
    बनाए।
    उन्होंने
    अभिषेक
    शर्मा
    के
    साथ
    शुरुआती
    17
    बॉल
    में
    46
    रन
    की
    साझेदारी
    की।

  • हैदराबाद
    की
    तेज
    शुरुआत

    रन
    चेज
    में
    हैदराबाद
    ने
    तेज
    शुरुआत
    की।
    46
    रन
    के
    स्कोर
    पर
    अभिषेक
    का
    विकेट
    गंवाने
    के
    बाद
    हेड
    ने
    ऐडन
    मार्करम
    के
    साथ
    42
    बॉल
    पर
    60
    रन
    की
    पार्टनरशिप
    कर
    डाली।
    टीम
    ने
    9
    ओवर
    में
    80
    रन
    बना
    डाले
    थे।


यहां
से
मैच
रिपोर्ट…


चेन्नई
के
टॉप-लोअर
ऑर्डर
में
बड़ी
साझेदारी
नहीं

पहले
बैटिंग
करने
उतरी
चेन्नई
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
25
रन
के
स्कोर
पर
ओपनर
रचिन
रवींद्र
का
विकेट
गंवाया।
फिर
कप्तान
गायकवाड
भी
पवेलियन
लौट
गए।
बीच
में
रहाणे
ने
शिवम
दुबे
के
साथ
अर्धशतकीय
साझेदारी
करके
पारी
को
संभाला,
लेकिन
14वें
ओवर
में
दुबे
के
आउट
होने
के
बाद
लोअर
ऑर्डर
के
बैटर
तेज
से
रन
बनाने
में
नाकाम
रहे
और
टीम
170
का
आंकड़ा
भी
पार
नहीं
कर
सकी।


अभिषेक-हेड
की
विस्फोटक
शुरुआत,
मार्करम
ने
भी
फिफ्टी
जमाई

जवाबी
पारी
में
अभिषेक
शर्मा
ने
जीवनदान
पाने
वाले
ट्रैविस
हेड
के
साथ
तेजी
से
रन
बनाए।
फिर
हेड
ने
ऐडन
मार्करम
के
साथ
अर्धशतकीय
साझेदारी
करके
टीम
का
स्कोर
100
पार
पहुंचाया।
बचा
हुआ
काम
शाहबाज
अहमद
और
हेनरिक
क्लासन
ने
कर
दिया।
आखिरी
में
नीतीश
रेड्‌डी
ने
छक्का
जमाकर
टीम
को
जीत
दिला
दी।


पॉइंट्स
टेबल:
CSK
तीसरे
नंबर
पर
बरकरार,
SRH
नंबर-5
पर
आई

CSK
ने
लगातार
दूसरी
हार
के
बावजूद
पॉइंट्स
टेबल
में
अपनी
तीसरे
नंबर
की
पोजिशन
होल्ड
रखी
है।
जबकि
SRH
ने
घर
में
लगातार
दूसरी
जीत
हासिल
करके
5वां
स्थान
हासिल
कर
लिया
है।
टीम
को
दो
स्थान
का
फायदा
हुआ।
इन
दोनों
टीमों
के
पास
4
अंक
हैं।
दोनों
ने
4
में
से
2
मैच
जीते
हैं।


कैप
की
रेस…


ओरेंज
कैप
:
क्लासन
तीसरे
नंबर
पर
आए,
अभिषेक
टॉप-5
में
शामिल

मैच
हेनरिक
क्लासन
ने
हैदराबाद
के
लिए
10
रन
बनाए।
वे
ऑरेंज
कैप
की
रेस
में
नंबर-3
पर

गए
हैं,
जबकि
37
रन
बनाने
वाले
अभिषेक
शर्मा
टॉप-5
में
शामिल
हो
गए
हैं।


पर्पल
कैप:
मोहित
शर्मा
टॉप
पर,
कोई
बदलाव
नहीं

पर्पल
कैप
की
रेस
में
गुजरात
टाइटंस
के
मोहित
शर्मा
टॉप
पर
हैं।
वे
4
मैचों
में
7
विकेट
ले
चुके
हैं।
चेन्नई
के
मुस्तफिजुर
रहमान
7
विकेट
के
साथ
दूसरे
नंबर
पर
हैं,
मुस्तफिजुर
यह
मैच
नहीं
खेल
रहे
थे।
मयंक
यादव,
युजवेंद्र
चहल
और
खलील
अहमद
क्रमश:
तीसरे,
चौथे
और
पांचवें
नंबर
पर
हैं।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


सनराइजर्स
हैदराबाद:
पैट
कमिंस
(कप्तान),

नीतीश
कुमार
रेड्‌डी,
अभिषेक
शर्मा,
ऐडन
मार्करम,
हेनरिक
क्लासन,
अब्दुल
समद,
शाहबाज
अहमद,
जयदेव
उनादकट,
भुवनेश्वर
कुमार,
मयंक
मारकंडे
और
टी
नटराजन।

इम्पैक्ट
प्लेयर्स:

ट्रैविस
हेड।


चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK):
ऋतुराज
गायकवाड
(कप्तान),

रचिन
रवींद्र,
अजिंक्य
रहाणे,
मोइन
अली,
डेरिल
मिचेल,
शिवम
दुबे,
रविंद्र
जड़ेजा,
एमएस
धोनी
(विकेटकीपर),
दीपक
चाहर,
तुषार
देशपांडे
और
महीश
तीक्षणा।

इम्पैक्ट
प्लेयर्स
लिस्ट:

मुकेश
चौधरी।


खबरें
और
भी
हैं…