छात्र नेता हत्याकांड: कूड़ा बीनता है राहुल अली का परिवार… कब्जे की जमीन पर बनाया मकान; नागरिकता पर उठे सवाल 9 months ago by cntrks छात्रा नेता विशाल सिंह हत्याकांड में उसके दोस्त और इस मामले में आरोपी राहुल अली व उसके परिवार की नागरिकता पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में उसके घर और जमीन के कोई कागजात नहीं हैं।