परिवार में मच गई चीख पुकार: अचानक बाथरूम में गिरी आंचल, हार्ट अटैक से छिन गई बीकॉम छात्रा की जिंदगी 3 weeks ago by cntrks हसनपुर में बीकॉम की छात्रा आंचल (19) की हार्ट अटैक से माैत हो गई। इससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। बिना कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव मल्लवाली डगरौली में किसान राजेंद्र सिंह का परिवार रहता है।