UP: पत्नी से वीडियो कॉल पर बात… फिर कारोबारी ने बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान; थाली और पुड़िया में मिला ये

UP: पत्नी से वीडियो कॉल पर बात… फिर कारोबारी ने बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान; थाली और पुड़िया में मिला ये
आगरा के कटरा वजीर खां में शुक्रवार को जूता कारीगर चंद्रप्रकाश और उनकी दिव्यांग बेटी की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। थाली और पुड़िया में मिले पाउडर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।